देश में चाटुकार पत्रकारों को ,,,पुरस्कृत कर,,, मालामाल करने वाली भाजपा
,,देश के निष्पक्ष ,,निर्भीक ,,जांबाज़ पत्रकारों के खिलाफ रही है ,,भाजपा
ने ,,,कभी पत्रकारों की सुरक्षा ,,उनके मान सम्मान ,,भविष्य के कल्याण,,,
के बारे में कोई योजना नहीं बनाई है ,,,यहां तक के,, चाटुकार पत्रकार
संगठनों में भी ,,,,अब भाजपा के खिलाफ बगावत है ,,,,वेतन मामले को लेकर,,,,
पत्रकारों में आक्रोश है ,,,,,ऐसी स्थिति में ,,,,पत्रकारों की हितकारी
कांग्रेस ,,पत्रकारों के मित्र राहुल गांधी ,,सोनिया गांधी ,,,,ने
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के,,, कर्मचारियों ,,पत्रकारों का भविष्य
सुरक्षित करने के लिए,,, जो कार्यवाही की वोह भाजपा और इनके दलालों को
,,,,रास नहीं आई ,,ब्लेकमेलर ,,,,ब्लेकमेल करने की कोशिशो में जुटे ,,लेकिन
शाबाश राहुल गांधी ,,शाबाश सोनिया गांधी ,,न डरे ,,ना दबे ,,पत्रकारिता
,,,वोह ,,भी आज़ादी की जंग में ऐतिहासिक महत्व रखने वाली पत्रकारिता ,,उस
पत्रकारिता के अवशेषों को ज़िंदा रखने के प्रयासों में ,,,अपना सब कुछ
क़ुर्बान कर देने वाले ,,कांग्रेस के सिरमौर न डरे ,,न रुके ,,,,,,,सच तो यह
है ,,जिन्होंने देश की आज़ादी में हिस्सा नहीं लिया ,,जिन्होंने कभी
अंग्रेज़ों से जंग नहीं की ,,जिन्होंने हमेशा अंग्रेज़ों की मुखबीरी की हो
,,जिन्होंने आज़ादी के सिपाहियों के खिलाफ ,,,गवाही दी हो ,,जिन्होंने आज़ादी
की लड़ाई में पकडे ना जाए,,, इस डर से सार्वजनिक माफ़ी नामे लिखकर दिए हो
,,जिन्होंने आज़ादी के सिपाहियों का क़त्ल किया हो ,,जो गांधी के हत्यारे हो
,,,,जो आज़ादी की लड़ाई के सिपाही गांधी के हत्यारों को पूजते हो ,,उन्हें
आज़ादी की लड़ाई में शामिल पत्रकारिता ,,नेशनल हेराल्ड ,,के अस्तित्व ,,,मान
सम्मान की क्या फ़िक्र ,,वोह तो बस ,,,कांग्रेस से सत्ता हथियाने ,,,की
,,,कोशिशों में है ,,सत्ता के लिए ,,,कुछ भी कर गुज़रने को तय्यार है
,,,लेकिन सच तो यह है ,,,साँच को आंच नहीं ,,,,कांग्रेस और गांधी परिवार
आज़ादी की लड़ाई के ,,,,जांबाज़ सिपाही रहे है ,,और आज भी वोह नेशनल हेराल्ड
को ,,,,ज़िंदा रखने के लिए ,,पत्रकारों के अस्तित्व को ज़िंदा रखने के लिए
,,आज़ादी के इतिहास को ,,,ज़िंदा रखने के लिए ,,अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दने
को तय्यार है ,,,अपनी जान की क़ुरबानी देकर ,,,अपने खून से सींचने वाले
,,,आज़ादी के गांधी परिवार के सिपाहियों पर,, थूकने वालो ,,ज़रा सुन लो
,,आसमान पर थूकने से ,,,वोह थूक तुम्हारे मुंह पर ही दुबारा गिरकर कालिख
पोंछता है ,,और इस में भी ऐसा ही होने वाला है ,,अदालत को एक तरफा संदेश
देकर ,,,गुमराह कर,,,, कुछ भी आदेश कराने के प्रयास कर लो ,,,लेकिन यह
हमारे देश का क़ानून है ,,हमारे देश की अदालते है ,,कोई तुम्हारे
षड्यंत्रकारी कार्यकर्ता नहीं यहां एक बार फिर दूध का दूध और पानी का पानी
होगा ,,कौन देश भक्त है और कौन देश द्रोही यह पूरा देश जानता है
,,,,,राहुल गांधी ,,सोनिया गांधी ,,ज़िंदाबाद थे ,, ज़िंदाबाद है ,,ज़िंदाबाद
रहेंगे ,,इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट
,,,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ,,,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी
सचिव महेश शर्मा ,,सचिव विक्रम वाल्मीकि ,,धीरज गुर्जर सहित सभी कांग्रेस
के इस परीक्षा की घडी में कांग्रेस को निर्गुट और एक जुट कर ज़िंदाबाद कर
रहे है ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)