आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2015

अब्दुल करीम खान की ,,,जो कांग्रेस का हाथ ,,,आम आदमी के साथ ,,का अभियान ,,,निरंतर चला रहे है ,

आज कांग्रेस का स्थापना दिवस है ,,ऐसे में,,, हम बात करते है ,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग में ,,,कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान की ,,,जो कांग्रेस का हाथ ,,,आम आदमी के साथ ,,का अभियान ,,,निरंतर चला रहे है ,,लोगों के साथ ,,,बिना किसी प्रतीफल के ,,,समाजसेवा क्षेत्र में जुड़कर ,,,उनके दुःख दर्द बाँट रहे है ,,,,,,,,अब्दुल करीम खान,,, इन दिनों,,,, कोटा शहर अध्यक्ष बनने के बाद,, सक्रिय हो गए है और वोह निरंतर ,,, कांग्रेस कार्यालय में ,,,अपनी कई दर्जन टीम के युवाओ के साथ मिलकर ,,आम लोगों को ,,,कांग्रेस से जोड़ने की कार्ययोजना पर विचार करते है ,,,,अब्दुल करीम खान,,, यूँ तो व्यवसायी है ,,,बचपन से ही ,,,समाजसेवा भाव से ,,लोगों के साथ जुड़कर ,,,उनकी खिदमत कर रहे है ,,छात्र जीवन में भी ,,,उनका मिलनसार स्वभाव होने और ,,सांस्कृतिक और सामाजिक ,,खेलकूद की गतिविधयों में ,,,वोह लोकप्रिय रहे है ,,,,अब्दुल करीम खान,,, अभी भी अपने पुराने दोस्तों के साथ जुड़े है ,,और इनके साथ जुड़कर ,,,साल में एके दो बार मिलकर ,,,अपनी स्कूल ,,कॉलेज की यादें ताज़ा भी करते है ,,,और सभी दोस्तों को ,,कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए मोटीवेट भी करते है ,,जो काफी हद तक,,, कामयाब भी हो रहा है ,,अब्दुल करीम खान ,,,युथ कांग्रेस में सक्रिय होने के बाद,,, कोटा देहात अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बने ,,,और कोटा देहात के सभी ब्लॉक ,,सभी वार्ड ,,सभी गाँवों में अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं में ,,,कांग्रेस के प्रति जुड़ाव पैदा किया ,,कांग्रेस के सहप्रभारी,,, पूर्व राजयसभा सदस्य ,,,मिर्ज़ा इरशाद बेग को ,,,इन्होने सियासी गुरु बना लिया और उनके साथ जुड़कर ,,उनके अनुभवों से ,,कांग्रेस के प्रति जुड़ाव मामले में ,,,इन्होने बहुत कुछ सीखा है ,,,,राजस्थान के कई कार्यक्रमों में ,,कई प्रदर्शनों में ,,कई यात्राओं में ,,कई प्रचार सियासी बैठकों में,,, इनकी हिस्सेदारी रहने से ,,,,इन्होने कांग्रेस को मज़बुत और सक्रिय करने के ,,कई गुर सीखे है ,,उसी का लाभ,,, यह कोटा कांग्रेस को दे रहे है ,,,,अब्दुल करीम खान को ,,,उनकी सक्रियता कोटा शहर में देखते हुए,,, उन्हें कोटा शहर अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनाया गया ,,और तब से,,, करीम खान कोटा शहर में सक्रिय हो गए ,,,,,कोटा शहर की विधानसभा कोटा उत्तर ,,कोटा दक्षिण ,,,लाडपुरा के शहरी वार्डो के कुल पैसठ वार्डों का ,,,यह अब तक सक्रिय दौरा कर बूथ वाइज़ ,,भाग संख्या वाइज़ ,,कार्यकर्ताओं की सूचि तय्यार कर चुके है ,,,इनकी कार्यकारिणी में मुस्लिम ,,सिख ,,ईसाई ,,जेन लोगों की सक्रिय भागीदारी होने से ,,,हर वार्ड में इनकी कार्यकारिणी सदस्य है,,, जिनका यह बूथ ,,भाग संख्या फिर ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे है ,,,,,,,,,अब्दुल करीम खान ,,,अपने इस कार्य में ,,,जिला कांग्रेस कार्यालय से जुड़े सक्रिय पदाधिकारी ,,कार्यकर्ता ,,,वरिष्ठ नेतागण ,,जिला प्रभारी ,, प्रदेश प्रभारी सहित ,,,अल्पसंख्यक विभाग के संभाग अध्यक्ष , अख्तर खान अकेला ,, देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,संभाग सचिव तबरेज़ पठान ,,सोशल मिडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ,,,प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ,,समन्वयक मक़सूद अहमद ,,के साथ भी समन्वय स्थापित्त कर,, कांग्रेस के पक्ष में ,,,आम कार्यकर्ताओें को सक्रिय कर रहे है ,,,,अब्दुल करीम खान नियमित शुक्रवार ,,रविवार अपनी टीम के साथ कांग्रेस कार्यालय में बैठते है ,,,अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति ,,क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान के साथ,,, लोगों से सीधे जुड़ने को लेकर चर्चा ,,चिंतन मंथन करते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अलग अलग कच्ची बस्ती ,,,सहित अनाथ ,,बेसहारा लोगों की सूचि बनाकर उन,तक पहुंच कर खुद के खर्चे से घरो में कंबल ,,रजाइयां ,,गर्म कपड़े और खाने के पैकेट तक पहुंचाने का काम कर रहे है ,,,किसी की छात्रव्रत्ति नहीं ,,,तो उसे छात्र वृत्ति कैसे मिले ,,कोई बीमार है तो उसका मुफ्त इलाज कैसे हो ,,,किसी का ऐडमिशन नहीं ,,फ़ीस जमा नहीं तो उसकी समस्या का समाधान कैसे हो ,,कोई पारिवारिक विवाद या फिर जो भी समस्या हो ,,,उसके समाधान के लिए ,,अब्दुल करीम खान ऐसे लोगों की आवाज़ बनकर इन लोगों के दिलों में कांग्रेस के प्रति समर्पण ,,प्यार का भाव पैदा कर रहे है ,,,,,अभी उन्नीस दिसम्बर को ,,,जब सोनिया और राहुल के खिलाफ साज़िश रची गई ,,राष्ट्रव्यापी कांग्रेस का आंदोलन था,,, तब इन्होने अपनी जान की परवाह किये बगैर ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,,,क्रांतितिवारी के साथ मिलकर ,,,,चम्बल नदी में जल सत्याग्रह का आंदोलन चलाया ,,,जो कई घंटे तक ठंडे पानी में ठिठुरते रहने के बाद ,,,,पुलिस द्वारा कुछ लोगों की तबियत खराब होने के कारण बलपूर्वक निकाला गया ,,,अब्दुल करीम खान के काफी ठंडे पानी में काफी देर तक रहने के कारण ,,, इनका स्वास्थ भी खराब हो गया ,,जिसकी परवाह किये बगैर,,, यह कांग्रेस के हर कार्यक्रम में सक्रीय रूप से शामिल रहे , अब्दुल करीम खान कोंग्रेसी सिर्फ कोंग्रेसी है किसी गुट ,,किसी भाईसाहब के साथ रहकर यह कांग्रेस की सत्यानास टीम में आजतक शामिल नहीं हुए ,,सभी की इज़्ज़त ,,सभी का अदब ,,लेकिन कांग्रेस की रीती नीति ,,सिद्धांतों के दायरे में ,,,,,ऐसे जांबाज़ ,,कांग्रेस के प्रबंधक सिपाही को अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग की कोर कमेटी ने ,,,,कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ,,,कोंग्रेस स्तम्भ के एवार्ड से नवाज़ा है ,,,इन्हे बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,अब्दुल करीम खान गीत ग़ज़ल भी गुनगुनाते है तो महफ़िलों में अपने कार्यक्रमों से लोगों के चहेते भी बन जाते है ,,अभी वर्तमान में ,,जल सत्याग्रह ,,के दौरान काफी घंटो ठंडे पानी में रहने से ,,,,,,,इनका स्वास्थ्य खराब हो जाने से ,, कुछ गतिविधियाँ कुछ कार्यक्रम ठप्प पढ़ गए है ,,,अल्लाह उन्हें जल्दी सह्त्याब करे ,,फिर से वोह कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए अपने साथियों के साथ ,,मार्गदर्शकों के साथ ,,वरिष्ठ कांग्रसियों के साथ सक्रिय भूमिका में नज़र आये ,,,,,आमीन ,,सुम्मा ,,आमीन ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...