आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2015

मोदी-स्मृति को लेकर दो कांग्रेस नेताओं का अापत्तिजनक बयान, BJP करेगी केस

मोदी और एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी। (फाइल फोटो)
मोदी और एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी। (फाइल फोटो)
गुवाहटी/नई दिल्ली. असम के दो सीनियर कांग्रेस लीडरों ने पीएम नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया है। बीजेपी ने इस पर तीखा रिएक्शन दिया है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने बयान को शर्मनाक करार दिया है। वहीं, असम बीजेपी ने कहा है कि सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए।
'गिरफ्तार किए जाएं बयान देने वाले नेता'
- असम बीजेपी ने मोदी-स्मृति को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।
- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि हम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।
- इसी बीच, सोमवार को असम के नलबारी में स्मृति ईरानी की रैली होनी थी।
क्या है मामला?
- रविवार को असम में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कांग्रेस नेता नीलमणि सेन डेका और विधायक रूप ज्योति कुर्मी ने मोदी और स्मृति पर कमेंट किया।
- साथ ही एचआरडी मिनिस्टर की एजुकेशनल डिग्री पर भी सवाल उठाए।
बीजेपी ने क्या कहा?
- राम माधव ने ट्वीट कर कहा, "क्या एक महिला की अगुआई वाली कांग्रेस लीडरशिप इस तरह का बयान देने वाले नेता को बचा रही है?"
- असम में बीजेपी प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि दोनों नेताओं का बयान कांग्रेस की सोच को दिखाता है। दोनों पर कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी फौरन कड़ी कार्रवाई करें।
- सोनोवाल ने कहा कि असम बीजेपी इन कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का केस करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...