आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 नवंबर 2015

वैष्णो देवी दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 मरे

कटरा. जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी से कटरा आ रहा है एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सोमवार दोपहर को हेलिकॉप्टर ने सांझी छत से कटरा के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान कटरा न्यू बस स्टैंड के पास हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं और एक महिला पायलट के मारे जाने की खबर है। श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए सभी एक ही परिवार के हैं। हेलिकॉप्टर हिमालयन हेली सर्विस कंपनी का था।
कैसे हुआ हादसा?
> पहले खबर आ रही थी कि कटरा से उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर में आग लग गई। लेकिन अब कहा जा रहा है कि हादसा पक्षी से टकराने की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ है, वहीं एक मरा हुआ पक्षी भी मिला है, जिसे गिद्ध बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के मुताबिक हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच चल रही है।
> आग लगते ही हेलिकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर गया।
> फिलहाल बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी या फिर किसी बाज के टकराने के कारण हादसा हुआ है।
कौन हुआ हादसे का शिकार?
इस हादसे में मारी गई पायलट का नाम सुनीता विजयन है। इसके अलावा मारे गए लोगों की पहचान अर्जुन, महेशवर, वंदना दत्ता, अमृत पाल सिंह, सचिन, अशिमा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है सभी लोग एक ही परिवार के हैं। मारे गए लोगों के रिश्तेदार के अनुसार वंदना और अर्जुन की शादी हाल में 18 नवंबर को हुई थी।
वैष्णी देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा
> कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर सर्विस भी है। पूरी दूरी करीब 10 किलोमीटर है।
> सांझी छत मां वैष्णो मंदिर के ठीक सामने है। यहां एक निजी कंपनी के दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं।
> हर हेलिकॉप्टर में 6 लोग बैठ सकते हैं। इसका किराया करीब 1500 रुपए होता है।
> कुछ दिनों पहले किराया बढ़ाया गया था लेकिन विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया।
> सांझी छत तक पहुंचने में 3 मिनट लगते हैं।
> इस सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर बुजुर्ग श्रद्धालु करते हैं जिन्हें चढ़ाई में दिक्कत होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...