आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2015

सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाने के षड्यंत्र

राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाने के षड्यंत्र शुरू हो गए है लेकिन संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठोड और खुद मुख्यमंत्री युनुस खान के पैरोकार बनकर उन्हें मंत्रिमंडल में रखने के पक्ष में है ,,,,,युनुस खान के बारे में हाल ही में उनके बंगले से मंदिर हटाने के मामले में अफवाह फैलाकर आर एस एस सहित कई हिन्दू संगठनो ने बवाल खड़ा किया था ,,इसके एवज़ में जब जांच टीम युनुस खान के बंगले पर गई तो उनके बंगले में मंदिर हटाने की अफवाह झूंठी साबित हुई उलटे युनुस खान के बंगले पर मंदिर का जीर्णोद्धार कर बहतरीन मंदिर बना नज़र आया ,,,,,,वर्तमान में आतंक का पर्याय बने अपराधी आनंद की फरारी के बाद उससे सम्पर्क मामले में युनुस खान पर उँगलियाँ उठाई जा रही है उनका उससे जेल में जाकर मिलना बताया जा रहा है ,,,टेलीफोन कॉल डिटेल को आधार बनाया जा रहा है ,,,,,,,,,,इस बात को भाजपा के ही पूर्व विधायक रहे हनुमान बेनीवाल से कुछ युनुस खान विरोधियो द्वारा उछलवाया गया है ,,,,युनुस खान के बारे में आम राय यह बनाई जा रही है के उनकी प्रशासनिक परफॉर्मेंस ज़ीरो है वोह किसी भी व्यक्ति के काम के नहीं है ,,मुस्लिम समाज में उनकी खुद की कोई पेठ नहीं है ,,हाल ही में उर्दू मामले को लेकर जो विवाद हुआ उसमे भाजपा के विधायक हबीबुर्रहमान ने तो खुलकर आवाज़ उठाई ,,मुख्यमंत्री को पत्र लिखे लेकिन इस मामले में असंख्य प्रयास के बाद भी युनुस खान ने तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त सहित कारकुनों को कोई संदेश देना ,,उनकी बात सुनना और सरकार में उर्दू के मामले में पक्ष रख कर सकारात्मक प्रयास तक युनुस खान द्वारा नहीं किये गए युनुस खान पर मदरसा पैराटीचर्स से वायदे कर उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं करवाने का भी आरोप है ,सरकार के खिलाफ ,,,इतना बढ़ा ज़लज़ला देख कर सरकार भौचक्की रही और इस मामले को सही ढंग से हेंडल नहीं कर पाने के कारन युनुस खान के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है ,,,,,,,,,,,,,,देखते है क्या होता है लेकिन कहावत है जिसे अल्लाह रखे उसे कोन चखे ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...