आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2015

युथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं था तभी से में सचिन पायलेट को पसंद करता हूँ ,,यह मुझे अच्छे लगते है ,,इतने अच्छे लगते है के में इनसे शादी ही कर लेता ,

युथ कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार ने आज किसने स्वाभिमान रैली में अंतर्मन का एक सच लोगों के सामने रखकर सभी को चौंका दिया और खुद तो चर्चा विषय बन गए जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट अपनी हंसी नहीं रोक सके ,,,,,,,अमरिंदर सिंह राजा ने आज अपने सम्बोधन के दोरना खुले मन से भावनाओ में बहते हुए कहा के में जब विधायक नहीं था ,,युथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं था तभी से में सचिन पायलेट को पसंद करता हूँ ,,यह मुझे अच्छे लगते है ,,इतने अच्छे लगते है के में इनसे शादी ही कर लेता ,,,अमरिंदर सिंह का इतना कहते ही सभी का ठहाका गूंज उठा और खुद सचिन पायलेट से भी मुस्कुराये बगैर रहा नहीं जा सका ,,,,अमरिंदर सिघ राजा ने किसान स्वाभिमान रैली में दहाड़ते हुए कहा के एक चायवाला प्रधानमंत्री तो बन गया लेकिन उसने देश ,,देश के किसानो और देश के लोगों का भला नहीं किया ,,,,उन्होंने कहा के जो प्रधानमंत्री पन्द्राह लाख का सूट पहनता है उससे जनता के भले की क्या उम्मीद की जा सकती है ,,उन्होंने कहा के जो शख्स अपनी पत्नी को बिना कारण छोड़ सकता है उस शख्स से देश की महिलाओ की इज़्ज़त और अस्मत की सुरक्षा संरक्षण की उम्मीद कैसे की जा सकती है ,,बरार ने कहा के राजस्थान और केंद्र सरकार किसानो के खिलाफ नीतिया बना रही है वोह खुद ,,राहुल गांधी ,,सोनिया गांधी ,,सचिन पायलेट सहित सभी कांग्रेस जनो ने आप लोगों के दम लड़ाई लड़ी और सरकार को किसानो की भूमि हड़पने का बिल वापस लेना पढ़ा ,,,,धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने कहा के हमारे देश में केंद्र और राजस्थान की सरकार किसान ,,बेरोज़गार ,दलित विरोधी है ,,,सरकार किसानो को राहत नहीं दे रही है ,,किसान परेशान है जबकि बेरोज़गार ,दलित ,,पीड़ित इंसाफ के लिए भटक रहे है ,,सरकार के पास अब तक गिनाने के लिए एक भी ऐसा काम नहीं है जो जनता के हक़ में सरकार ने किया हो ,,उन्होंने कहा के सरकार के हर ज़ुल्म ज़्यादती के खिलाफ की लड़ाई में कॉंग्रीस के नौजवान संघर्ष कर रहे है और पूरी कांग्रेस इनके साथ है ,,,,राजस्थान के सह प्रभारी राष्ट्रिय सचिव मिर्ज़ा इरशाद बेग ने सरकार द्वारा किसानो के खिलाफ नीतियों को उजागर किया साथ ही किसानो को अब तक पर्याप्त मुआवज़ा नहीं देने पर सरकार को कोसा ,,उन्होंने ललित मोदी भगोड़े आरोपी की सर्मथित केंद्र और राजस्थान सरकार को कोसते हुए कहा के ऐसी सरकार जो भर्ष्टाचारियो की समर्थक है उससे युवाओ को निपटना है ,,जनता और किसानो को उनका हक़ दिलाना है ,,उन्होंने कहा के कांग्रेस के शासन में मुफ्त दवाये ,,मुफ्त इलाज ,,मुफ्त जाँचे ,पेंशन ,,सभी सुविधाये थे जो आज जनता तरस रही है ,,,,,,,,युथ कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चांदना ने किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा के ऐसी सरकार जहाँ किसानो का सम्मान नहीं है ,,किसान उनके हक़ के लिए तरस रहे है उस सरकार को सबक सिखाना है और किसानो को उनका स्वाभिमान फिर से लौटाना है ,,,,,,,,,,पूर्व मंत्री शान्ति धारीवाल जो सही मायनो में प्रारम्भ से ही किसानो के हक़ के लिए संघर्ष करते हुए बढ़े बढ़े प्रदर्शन ,, कर चुके है उन्होंने किसानो का दर्द ,,किसानो की व्यथा जो उन्होंने नज़दीक से देखी वोह बयान करते हुए कहा के किसानो के साथ ना इंसाफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने किसानो के हक़ संघर्ष के लिए चलाया गया उनका अभियान पुरे देश में फैलता देख उत्साहित होकर कहा के किसानो के हक़ के लिए युवाओ को हर सम्भव संघर्ष करना चाहिए ,,,,धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री भरत सिंह ने कहा के जनता की हर समस्या ,, जनता की हर परेशानी में कांग्रेस एक जुट होकर जनता के हक़ संघर्ष में साथ है ,,,उन्होंने आज मंच पर सभी कोंग्रेसियो के एक जुट होने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा के में हमेशा जनता और किसानो की लड़ाई में साथ हूँ एक जुट हूँ और कांग्रेस हमेशा एक जुट होकर ऐसे संघर्ष करती है ,,भरत सिंह ने कांग्रेस की एक जुटते देखकर एक कहानी सुनाई ,,उन्होंने कहा के एक जंगल में एक छायादार पैढ के नीचे शेर ,,,कुत्ता ,,बिल्ली ,,खरगोश ,,हिरन वगेरा सभी जंगल के जानवर बैठे थे ,,एक सज्जन ने पूंछा के सभी पैढ की छाव में हो शेर बकरी को नहीं खा रहा ,,कुत्ता बिल्ली को नहीं खा रहा ,,सांप किसी को नहीं डस रहा आखिर राज़ क्या है ,,तब शेर ने कहा के तेज़ गर्मी है ,,हम गर्मी से बचने के लिए सभी एक पैढ के नीचे छाव में बैठे है बस आज सत्ता से अलग होकर कांग्रेस के भी सभी लोग एक जुट होकर कांग्रेस के पढ़ की छाँव में है ,,,धरने को पंकज मेहता ,,भानु प्रताप ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,आबिद कागज़ी सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया ,,,,,युथ कांग्रेस के मक़सूद अहमद ने कोटा उत्तर की व्यवस्थाये संभाली ,,धरने में मंज़ूर तंवर , विक्रम वाल्मीकि ,अख्तर खान अकेला ,,कैलाश बंजारा ,,अब्दुल करीम खाना ,,,साजिद जावेद ,,,इसरार अहमद ,,,उपजिलाप्रमुख मनोज शर्मा ,,पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ,,शिवकांत नंदवाना ,,पूनम गोयल सहित कई कार्यकता और नेता मौजूद थे ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...