आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 सितंबर 2015

अल्पसंख्यको की संवेदनाओ और मर्यादाओं पर सभी ने खरी खरी सुनाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग की आज कोटा जिला कांग्रेस कमेटी में ऐतीहासिक कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई ,,बैठक में अल्पसंख्यको की संवेदनाओ और मर्यादाओं पर सभी ने खरी खरी सुनाई ,,कोटा संभाग के मुख्य सचिव और प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया की ,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग की बैठक की अध्यक्षता संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने की जबकि मुख्य अतीथी के रूप में प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ,,विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ,,पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ,,कोटा शहर जिला अध्यक्ष पंडित गोविन्द शर्मा ,,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा उपस्थित थे ,,,कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों की इस बैठक में कोटा देहात कांग्रेस अध्यक्ष साजिद जावेद ,,कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,,,झालावाड़ जिला अध्यक्ष रमज़ान खान ,,बारां जिला अध्यक्ष लियाक़त मेव ,,बूंदी जिला अध्यक्ष इकराम बबलू मौजूद थे ,,कार्यक्रम में संभाग को ओर्डीनेटर के रूप में इरशाद अंसारी ,,,बारां से ज़ाकिर मंसूरी ,,झालावाड़ से अनीस अगवान ,,बूंदी से आरिफ नागोरी ,,जुनेद अहमद प्रदेश प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीक़ी ,,,सहित कई पदाधिकारी शामिल थे ,,,कार्यकर्ताओ सम्मेलन में बोलते हुए संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ,,को ऑर्डिनेटर मक़सूद अहमद ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ को कांग्रेस से सीधे जोड़ते हुए उनमे जोश भर दिया है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला ने कहा के कोटा संभाग की जिला इकाइयों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर अल्पसंख्य्क विबाग के जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओ के मान सम्मान प्रतिष्ठा के मामले में कार्ययोजना तैयार की जा रही है ,,हाल ही में उर्दू स्टाफिंग पैटर्न मामले में योजनाबद्ध तरीके से रणनीति तय्यार कर सफल प्रदर्शन मामले में अल्पसंख्यक कांग्रेस के संभाग प्रचार सचिव ,,शाहनवाज़ खान ,,उमर सी आई डी ने सभी का सम्मान किया ,,,बैठक का संचालन देहात कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग के अध्यक्ष साजिद जावेद ने करते हुए हाल ही में गठीत देहात अल्पसंख्य्क कांग्रेस कार्यक्रारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे ,,,,,कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से बारां में मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के सांसद पुत्र के क्षेत्र में जाकर बारा और अन्ता ,में नगर पालिका में बहुमत प्राप्त कर चेयरमेंन बनवाए जाने पर बारां प्रभारी नईमुद्दीन गुडु ,,झालावाड़ मुख्यमंत्री के गढ़ में पाटन और झालावाड़ में कांग्रेस को बहुमत दिलाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए प्रदेश महासचिव पंकजमेहता प्रभारी झालावाड़ का साफा पहना कर सम्मान किया ,,, जबकि बंजारा फाउंडेशन के कैलाश बंजारा को हाल ही में मुंबई अधिवेशन में राष्ट्रिय महासचिव निर्वाचित किये जाने पर उनका भी साफा पहना का सम्मान किया गया ,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने साफ़ तोर पर स्वीकार किया के अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे कांग्रेस को मज़बूत करने में लगे रहते है इसलिए उन्हें मान सम्मान और राजनीती में उचित भागीदारी मिलना ही चाहिए इस बात को हम प्रदेश के मंच पर भी उठाएंगे ,,पंकज मेहता ने कहा के कार्यकर्ताओ को भी खुद को सक्रिय करना होगा ,,अनुशासित करना होगा ,,एकजुट और मज़बूत करना होगा ,, उन्होंने कहा के कांग्रेस अगर मज़बूत रही तो आप भी मज़बूत रहोगे ,,,, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा के हम कार्यकर्ता अपनी स्थिति समझे जो हमे पूंछता है उसे हम नेता माने ,,जो कार्यकर्ताओ के बारे में कांग्रेस के बारे में सोचता है उसे हम भाईसाहब कहे नहीं तो अगर हम यूँ ही बिना किसी मतलब के भाई साहबो के पीछे दौड़ते रहे तो कांग्रेस भी कमज़ोर होगी और कार्यकर्ताओ को भी सम्मान नहीं मिल सकेगा ,,,नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा के अल्सपसंख्यको की हितेषी पार्टी सिर्फ कांग्रेस है ,,उन्होंने कहा के कांग्रेस ने मुझे जिला प्रमुख का टिकिट दिया लेकिन बहुमत होने के बाद भी मुझे कार्यकर्ता होने की वजह से भाईसाहबों ने एक वोट से हरवा दिया ,,,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हेु पूर्व प्रदेश महासचिव शिक्षा विद डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद ने कोंग्रेस भवन को अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ से खचा खच भरा देख कर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ का इत्साह देखकर कांग्रेस का मज़बूत होना निश्चित है ,,,डॉक्टर ज़फ़र ने सभी कार्यकर्ताओ से बेटियो को पढ़ाने और जुट होकर रहने का भी आह्वान किया ,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कोटा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा के कार्यालय में सभी कार्यर्कताओ का सम्मान है उन्होंने कहा के हमे सभी को मिलकर एक जुट होकर कांग्रेस को मज़बूत करना होगा और सभी समाजो को सम्मान उचित प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए कार्ययोजना तय्यार करना होगी ,,गोविन्द शर्मा ने कहा के भाजपा के लगातार अल्पसंख्यको के अधिकारों पर हमले हो रहे है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी आबिद कागज़ी ने कहा के हमे कांग्रेस के पक्ष में ,,कांग्रेस की कार्ययोजनाओं को लेकर सड़को पर उतरना होगा ,,अपनी ताक़त बताना होगी ,,लोगों के साथ हम जुड़े सक्रिय होकर हम अपनी पहचान बनाये निश्चित तोर पर हमे हर मंच पर सम्मान मिलेगा ,,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए युवा तुर्क कोंग्रेसी आसिफ मिर्ज़ा ने कहा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को कार्यकर्ताओ को सम्मान देना ही होगा ,,अगर कार्यकर्ताओ को सम्मान नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं की नाराज़गी से कांग्रेस को नुकसान ही होगा ,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए बूंदी जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष इकराम बबलू ,,झालावाड़ अध्यक्ष रमज़ान खान ,,बारां जिला अध्यक्ष लियाक़त मेव ,,कोटा जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,को ओर्डीनेटर ज़ाकिर मंसूरी ,,,आरिफ नागोरी ,जुनेद अहमद ,,झालावाड़ को ऑर्डिनेटर अनीस अगवान ,,, झालावाड़ ब्लॉक अध्यक्ष खालिद मोहम्मद ,,नगर अध्यक्ष झालावाड़ मोहम्मद क़ासिम भटटल जब्बार खान ,,,आरीफ खान ,,,पूर्व प्रधान रईस खान ,ने टिकिट वितरण में समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया ,,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में इटावा ब्लॉक के अध्यक्ष नसरु खान ,,सांगोद के ब्लॉक अध्यक्ष शहज़ाद खान नगर अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ,,देहात प्रवक्ता मंज़ूर तंवर ,,, शहनाज़ बेगम ,,श्रीमती रुखसाना पूर्व पार्षद ,,,,उमर सी आई डी पूर्व पार्षद ,,देहात केथुन अध्यक्ष ,,कोटा देहात कार्यकारिणी के मुख्य सचिव दीदार खान ,, हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ,,,शाहिद खान ,,बशीर अहमद ,,अरब अली अफगान ,,जावेद खान राजेन्द्र सिंघ ,,वर्जिलियस हैरी ,विनोद जेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ,,कार्यक्रम के दौरान साजिद जावेद ने सभी का स्वागत किया जबकि संभाग के मुख्य सचिव तबरेज़ पठान ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद दिया , कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ से बीस सितमबर को किसान सम्मान रैली में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ कोंग्रेसी महेंद्र सिंह गुजरखानी के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...