आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 सितंबर 2015

मुकदमा गैरकानूनी मानते हुए अदालत से रिहा किया गया

पूर्व मंत्री शान्ति धारीवाल और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के आह्वान पर कोटा नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे नगरीय कर के खिलाफ शान्तिपूर्वक प्रदर्शन के दौरान भारी लाठीचार्ज और घेराबंदी करके गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविन्द्र त्यागी एवं अन्य नेताओं को भारी जनाक्रोश को देखते हुए एवं मुकदमा गैरकानूनी मानते हुए अदालत से रिहा किया गया | रविन्द्र त्यागी के साथ पी सी सी सदस्य राजेंद्र सांखला, हिमांशु शर्मा, अंकुर गौतम, राकेश माखीजा रिहाई के बाद त्यागी के निवास स्थान पर पहुंचे जहाँ सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ ढोल नगाड़े फूल मालाओं एवं नारों के साथ अपने नेताओं का जोरदार स्वागत किया |
त्यागी ने मीडिया को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं, नागरिकों एवं प्रेस और मीडिया के अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया एवं आह्वान करते हुए चेतावनी दी कि ये जनआन्दोलन जारी रहेगा और जरुरत पड़ने पर कार्यकर्ता जेल भरो आन्दोलन करेंगे और भाजपा सरकार की इस तरह की दमनकारी नीतियों का जोरदार विरोध करेंगे | उन्होंने कहा कि हमें बिना एफ आई आर गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राजनैतिक दबाव में आकर निगम अधिकारीयों से झूठी शिकायत ली गयी | जबकि पार्षद पति की निगम उपायुक्त से बदसुलूकी के बाद कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं करने से नाराज सभी निगम कर्मचारी पेन डाऊन हड़ताल पर हैं एवं निगम में कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है |
स्वागतकर्ताओं में मुख्य रूप से देहात कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मणी मीना, प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवकांत नंदवाना, विध्याशंकर गौतम, महिला प्रदेश कांग्रेस की सचिव रचना राठौर, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अनुराग गौतम, कोमर्स कॉलेज के अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक, रफीक पठान, ललित सरदार, श्याम गौतम, दिनेश खटीक, तरुण चतुर्वेदी, ईश्वर शर्मा, संदीप भाटिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...