आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 सितंबर 2015

राजस्थान सरकार ने त्योहारो के बावजूद भी ,,,,,,,,,,,

राजस्थान सरकार ने त्योहारो के बावजूद भी नौसिखिया आदेश जारी कर आगामी पच्चीस सितमबर की सरकारी छुट्टी को निरस्त करने का जो आदेश जारी किया है उसका आज यहां कोटा में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में घोर विरोध करते हुए आलोचना करते हुए छुट्टी को बहाल करने की मांग की गई ,,,,,,,,,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय प्रभारी महासचिव और प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया के आज यहां संभागीय चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला की बैठक में कोटा शहर और देहात के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,,साजिद जावेद सहित सभी कार्यकर्ताओ ने पच्चीस सितमबर की छुट्टी निरस्त करने को सरकार का बचकाना रवय्या बताते हुए इस छुट्टी को बहाल करने की मांग दोहराई ,,बैठक में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,तबरेज़ पठान ,,,अब्दुल करीम ,,,साजिद जावेद सहित सभी लोगों ने एक मत होकर कहा के सार्वजनिक अवकाश अधिनियम के विधिक प्रावधानों के तहत आपात स्थिति ,,महामारी की स्थिति या फिर युद्ध की स्थिति में ही त्योहारो के अवकाश निरस्त करने का प्रावधान है जबकि पच्चीस सितमबर को मुस्लिम समाज के पवित्र हज के बाद का क़ुरबानी का त्यौहार है ,,तो हिन्दू भाइयो के अनन्तचतुर्दशी के पूर्व के व्रत कार्यक्रम है ,,जेन समाज के पर्युषण पर्व है ऐसे में सभी समाजो के त्यौहार होने के बावजूद भी पूर्व में त्यौहार की घोषित छुट्टी को सरकार को नौसिखिया आदेश जारी कर किसी भी सूरत में निरस्त करने का अधिकार नहीं है ,,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,तबरेज़ पठान ,,साजिद जावेद ,,अब्दुल करीम खान ने स्पष्ट किया सरकार वक़्त रहते इस नौसिखिये आदेश को वापस ले कर छुट्टी बहाल करे ,,,,अगर सरकार ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो कोटा संभाग सहित राजस्थान भर में अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गो द्वारा वतन परस्त ,,इंसाफ परस्त दूसरे समाज के लोगो के साथ मिलकर सरकार को घेरने का आंदोलन किया जाएगा ,, अल्पसंख्यक विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा के गैर क़ानूनी तुगलकी आदेश के तहत छुट्टी निरस्त करने का आदेश किसी एक वर्ग ,,किसी एक समाज के खिलाफ नहीं बल्कि हमारे देश के क़ानून ,,मर्यादाओ के खिलाफ है इसलिए राजस्थान के सभी वर्ग ,सभी समाज को लेकर इस मामले में एक बढ़ा प्रदर्शन कोटा सहित जयपुर में होगा जिसकी ज़िम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री की होगी ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...