आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 सितंबर 2015

एसपी ऑफिस जाना भुला दूंगा


एएसपी से फरयाद की तो..... थानाधिकारी ने फरयादी के पुरे परिवार को किया बंद
कोटा 18 सितम्बर किशोरपुरा थाना क्षेत्र के साजी देवड़ा में बुधवार सुबह को पडोसीयों में कहा सुनी के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ईमरान ने पड़ोस में रहने वाली शकीला व उनकी पुत्री रुक्सार पर घर में घुस कर कपडे धोने वाले धोना से हमला कर दिया जिस से शकीला के सरीर पर कई जगह व रुक्सार के दायें हाथ की कोनी में हड्डी टूट गई व दोनों को चोटें आई है इसकी शिकायत लेकर जब पीड़ित महिला व उसकी पुत्री किशोरपुरा थाने पहुंची तो थानाधिकारी सवाई सिंह रतनु ने उन्हें रिपोर्ट लिख कर लाने को कहा वे जब रिपोर्ट लेकर पहुंची तो उन पर हमला करने वाले युवक की माँ पहले से थाने पर मौजूद थी शकीला ने रिपोर्ट दी तो थाना अधिकारी ने उन्हें एंव उनकी पुत्री को ही बंद कर दिया इसकी सुचना जब शकीला के पति अब्दुल खालिक को लगी तो वे थाने पहुंचे और दोषी ईमरान के बजाये उनके परिवार को बंद करने की वजह जाननी चाही तो थाना अधिकारी ने उन्हें थाने से भगा दिया जिसके बाद खालिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांतनु कुमार से मिले और उचित कार्यवाही की गुहार लगाई एएसपी ने फरयादी की सिकायत पत्र पर लिख कर किशोरपुरा थाने जाकर बताने को कहा जब खालिक थाना अधिकारी से दोबारा मिला और एएसपी द्वारा दिए कागज को दिखाया तो थानाधिकारी को इतना गुस्सा आया की उसने पूरे परिवार को शांतिभंग में बंद कर दिया और कहा की एसपी ऑफिस जाना भुला दूंगा गुरूवार साम तीनों ने जमानत कराई जिस के बाद पुलिस ने मेडिकल कराया तब जाकर रुक्सार के हाथ में प्लास्टर बंधा गया और थाना अधिकारी की मेहरबानी व मिलीभगत के चलते घर में घुस कर मारपीट करने वाले युवक ईमरान पर अब तक कोई कर्येवाही नहीं हो सकी ईस मामले का पता चलने पर स्थानीय पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कहा की थाना अधिकारी की आये दिन लोगो को नजाएज परेसान करने की शिकायतें आ रही है इस संम्बंध में पहले भी पुलिस अधीक्षक प्रथम राजेन्द्र ओझा से मिलकर औगत कराया था पर अब तक थाना अधिकारी सवाई सिंह रतनु पर कोई कार्यवाही नहीं की गई वे सोमवार को कोटा एसपी से मिलकर थाना अधिकारी व खालिक के परिवार के साथ मारपीट करने वाले पर कारवाही की एंव थाना अधिकारी द्वारा पद का दुरूपयोग करने की शिकायत देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...