कोटा ज़िले की इटावा नगरपालिका चुनावी क्षेत्र में आज    माहोल कांग्रेसमय  
बना रहा ,,,इटावा में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना ,,कोटा जिला
 प्रभारी विक्रम वाल्मीकि सहित कोटा और इटावा के स्थानीय कोंग्रेसी वरिष्ठ 
नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा इटावा क्षेत्र में था ,,इटावा के पच्चीस 
वार्डों में कांग्रेस करयकर्ताओं और प्रत्याक्षियों का धुआंधार प्रचार होने
 से जनता का रुहझान कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तित नज़र आया ,,,,,,,,,,,आज 
सुबह ग्यारह बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना ,,,जिला प्रभारी 
विक्रम वाल्मीकि ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी  अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग 
चेयरमेंन एकवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,,,,देहात कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती 
रुक्मणी मीना ,,,दीपक वाल्मीकि ,  विनोद बर्ट ,,देहात महामंत्री साहू 
,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग महासचिव तबरेज़ पठान मदनी ,,,बंजारा 
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,पीपल्दा विधानसभा  क्षेत्र 
कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओकेन्द्र चौधरी ,,,,युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव 
दौलत मीना का कारवाँ इटावा क्षेत्र में पहुंचा ,,जहाँ कांग्रेस ज़िंदाबाद के
 जयघोष के नारो के साथ स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओें ने सभी का स्वागत 
किया ,,इटावा में पूर्व विधायक प्रेमचंद नागर ,,,,ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल 
पारेता ,,नगर अध्यक्ष शहज़ाद भाई ,,,अल्सपंख्य्क विभाग ब्लॉक अध्यक्ष नसरु 
भाई ,,,,,,,,उप जिलाप्रमुख मनोज शर्मा ,,,इटावा पंचायत समिति  की  प्रधान 
श्रीमती सरोज मीना ,, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मीना ,,,,,,बारां के 
पूर्व जिलाप्रमुख भरत मारन सहित कई कांग्रेस जन वहां मौजूद थे 
,,,कार्यकर्ताओं की आम सभा में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण 
मीना ने भाजपा सरकार को झूंठो की सरकार क़रार देते हुए इटावा नगर पालिका के 
सभी पच्चीस वार्डों में कांग्रेस के  प्रत्याक्षियों को जिताने का आह्वान 
किया ,,,,,,,,,,प्रभारी विक्रम वाल्मीकि ने सभी कार्यकर्ताओं और 
जनप्रतििनिधियों से इटावा नगरपालिका में शहर की सरकार भी कांग्रेस के हाथों
 में देने का आह्वान किया उन्होंने कहा के गाँव की सरकार  जिला प्रमुख ,,उप
 जिला प्रमुख ,,प्रधान तो कांग्रेस के है ही अब इटावा में विकास और 
समस्याओं के समाधान के लिए शहर की सरकार भी कांग्रेस के हाथों में होना 
चाहिए ताकि रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो सके ,,,,,,,,,,,,,पूर्व केंद्रीय 
मंत्री नमोनारायण मीना ,,,,,,,प्रभारी विक्रम वाल्मीकि ने बाद में पृथक से 
पूर्व विधायक प्रेममचंद नगर ,,प्रधान श्रीमती सरोज मीना ,,,ब्लॉक अध्यक्ष 
शिवलाल पारेता की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये 
,,,,कार्यकर्ताओें की सभा के बाद नमोनारायण मीना और विक्रम वाल्मीकि ने 
वार्ड के कई प्रत्याक्षियों के कार्यालय का उद्घाटन भी किये 
,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,दीपक वाल्मीकि 
,,विनोद बर्ट ,,शिवलाल पारेता ,,नसरु भाई ,,ओकेन्द्र चौधरी ,,दौलत मीना ने 
स्थानीय लोगों के साथ शामिल होकर सभी वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान ढोल 
बाजे के साथ रैली निकाली ,,,,,,,,,,,,,,सभी वार्डों में मतदाताओं में 
कांग्रेस के पक्ष में भारी  उत्साह था और जनता में भाजपा सरकार की झूंठे 
वायदों के आदतन होने ,,पानी ,,बिजली ,,चिकित्सा ,,दवा ,,शिक्षा ,,रोज़गार 
,,क़ानून व्यवस्था ,,पेंशन अदायगी ,,,,किसानो के मुआवज़े के मामले में भी 
गंभीर शिकायते होने से जनता ने इस चुनाव में भाजपा को नकारने का वायदा करते
 हुए कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारों से माहोल को गर्मा दिया ,,इटावा नगर 
पालिका क्षेत्र में स्थानीय जन्पर्तीिनिधियों के साथ प्रभारी विक्रम 
वाल्मीकि अपनी भूख ,,प्यास ,,नींद सभी त्याग कर इटावा क्षेत्र में 
नगरपालिका का  बोर्ड हर हाल में निर्वाचित करने के प्रयासों में अपना घर 
बार छोड़कर जुटे है ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)