राजस्थान में अंसारी समाज सहित सभी निर्धन परिवारो को एक जुट कर उनमे दहेज़
की कुरुति और फ़िज़ूल खर्ची के खिलाफ जज़्बा पैदा कर न्यूनतम राशि में
सामूहिक विवाह सम्मेलन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले कोटा के शिक्षाविद
लियाक़त अंसारी ने समाजसेवा के कार्यक्षेत्र में खुद को आकाश कर लिया है
,,,लियाक़त अंसारी अंसारी समाज के अध्यक्ष भी है और वोह मुस्लिम समाज सहित
दूसरे समाजो में शिक्षा ,,साक्षरता और प्रतीभावां छात्र छात्राओ को मदद कर
उनको आगे पढ़ाने की मुहीम में भी जुटे है ,,लियाक़त अंसारी हर साल
अंसारी समाज के बैनर तले ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाते है
जिसमे सभी छत्तीस कॉम के लोग शामिल होते है ,,कोटा में हज़ारो हज़ार लोगों का
जमावड़ा ,,,देश भर के बहुप्रतिष्ठित वी वी आई पी का कोटा आगमन ,,सेकड़ो
दूल्हा दुल्हन को खुशहाली की दुआओ के साथ साथ न्यूनतम प्रतीकात्मक खर्च पर
आवश्यक घर में कामकाज आने वाले सभी सामान उपहार स्वरूप दिए जाते है ,,,कई
परिवार लियाक़त अंसारी और उनकी टीम को इस पुण्य कार्य के लिए आज भी दिलो जान
से याद करते है ,,दुआएं देते है ,,,,,,,,सामजिक सुधार ,,,दहेज़ प्रतििषेध
,,विवाह में फ़िज़ूल खर्ची पर रोक ,,,बेंड बाजे सहित दूसरी कुरीतियों के खर्च
पर रोक के साथ साथ बेटी पढ़ाओ ,,बेटी बचाओ के अभियान में जुटे लियाक़त
अंसारी लगातार अंसारी समाज के निर्वाचित अध्यक्ष है इनके कार्यकाल में
सरकार से रियायती दर पर भूखंड आवंटित करवाने की लम्बी लड़ाई सफलता पूर्वक
लड़ने के बाद अब वहां अंसारी समाज का बहुउद्देशीय भवन लगभग बनकर तय्यार होने
वाला है ,,,शिक्षाविद लियाक़त अली यूँ तो एक साधारण अध्यापक है ,,इनके
निर्देशन में सहारा शिक्षा समिति द्वारा कई स्कूल संचालित है जहां भी गरीब
बच्चो की फ़ीस ,,यूनिफॉर्म ,,किताबो की मुफ्त मदद मिलती है
,,,,,,,,,,,,,लियाक़त अंसारी अपने सभी कार्य टीम भाव से समाज के सभी लोगों
से सलाह मशवरा कर उन्हें साथ लेकर करते है इसलिए लाखो ,,करोड़ों के आयोजन
में भी उन्हें पीछे मुड़कर देखने की ज़रुरत नहीं होती ,,सेकड़ो शादी के जोड़े
,,उनके परिवार ,,बाराती उनके लिए कोटा में व्यवस्थाओ के नाम पर अलग से शहर
की बसावट करना होती है जो लियाक़त अंसारी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्य
अंजाम दिया जाता है ,,,अंसारी समाज की खुसूसी डिश ज़ायकेदार खाटा पूड़ी
बनाने के लिए ,,हलवाई दूरदराज़ से बुलाये जाते है रात भर खाने का काम चलता
है और सुबह निकाह की ज़िम्मेदारी ,,उपहार के सामान सौंपने सहित महमाँनवाज़ी
और दूसरी व्वयस्थाओ के साथ साथ सभी बरातियों को एक साथ बिठाकर बिना किसी
अव्यवस्था के खाना खिलाना सच कमाल का ही काम है और यह कमाल लियाक़त अंसारी
खूब अच्छी तरह से करना जानते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,लियाक़त अंसारी के इस
समाज सेवी जज़्बे को सलाम ,,सेल्यूट ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)