आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2015

,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के दो सितमबर के प्रस्तावित मोन जुलुस प्रदर्शन को भारी जनसमर्थन

,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के दो सितमबर के प्रस्तावित मोन जुलुस प्रदर्शन को भारी जनसमर्थन मिल रहा है ,,आज यहां कोटा जंगलीशाह परिसर में कोटा शहर और देहात के सभी स्थानो से आये जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिको ,,समाजसवी संथाओ के प्रमुखों ने एक जुट होकर दो सितमबर को अपने अपन कारोबार बंद रखकर जुलुस में शामिल होने का आह्वान किया ,,,,,,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी ने कहा के यह आंदोलन ,,यह तहरीक हमारा इम्तिहान है ,,हमे अपने हक़ के लिए संघर्ष करना है ,,,हमे अपने ज़मीर को जगाना है ,,एक जुट होना है ,,आपसी भेदभाव भुलाकर दो सितमबर को अनुशासित तरीके से खामोश प्रदर्शन में एक इतीहास ,.,एक मिसाल बनाना है ,,,शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के राजस्थान से उर्दू के पदो को खत्म कर सरकार द्वारा साज़िश रची गई है ,,नए उर्दू के पदो पर राजस्थान लोकसेवा आयोेग से परीक्षार्थियों के पास होने पर भी उन्हें अब तक नियुक्तियां नहीं दी गई है जबकि सभी विषयो के अध्यापको की नियुक्तियां हो गई है ,,,उन्होंने कहा के उर्दू हिन्दुस्तानी ज़ुबान है ,,क़ौमी एकता की ज़ुबान है और इस जुबां को बचाने के लिए हमे मिसाले संघर्ष करना होगा ,,,बैठक में नईमुद्दीन गुड्डू ने भी तहरीक ऐ उर्दू के आंदोलन का समर्थन करते हुए हर संघर्ष में साथ देने का वायदा किया जबकि पंकज मेहता ने कहा के सरकार उर्दू ज़ुबान जो हिंदुस्तानी ज़ुबान है उसके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड आर के स्वामी ,,, गीता भवन के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल राव ,,,अभिभाषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रहम्मानन्द शर्मा एडवोकेट ने खुलकर उर्दू के मामले में होने वाले संघर्ष को समर्थन देने का फैसला सुनाया ,,,,,,, बैठक में मौलाना अलाउद्दीन अशर्फी ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी को एक जुट होकर दो सितमबर को अपनी ताक़त बताने का आह्वान किया ,,,,बैठक में गुलशेर खान ,,पूर्व वक़्फ़ बोर्ड सदस्य निज़ामुद्दीन बबलू ,, राजस्थान क्रिकेट एकेडमी चेयरमेन अमीन पठान ने अपने सम्बोधन में कहा के उर्दू के मामले में हम सभी लोग तहरीक ऐ उर्दू के आंदोलन के साथ है और आगामी वक़्त में होने वाले प्रस्तावित सरकार से चर्चा में वोह भी शामिल रहेंगे ,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए हाफिज मंज़ूर साहब ने कहा के सरकार भुलावे में रख रही है और तहरीक ऐ उर्दू द्वारा लगातार दिए जाने वाले ज्ञापन को हल्के में ले रही है लेकिन पुरे राजस्थान में इस मामले को लेकर नाराज़गी है और जनता उर्दू के समर्थन में आंदोलन के लिए तय्यार बैठी है ,,,,गुलशेर अहमद ने राजस्थान में उनके कार्यकर्ताओ को उर्दू के हित में संघर्ष के लिए तय्यार होने का आह्वान किया ,,,,बैठक को अख्तर खान अकेला ,,शफी खान ,,,रईस नवाब ,,मुज़फ्फर राहीन ,,समीउल्लाह अंसारी ,,,शोएब खान ,,,सहित कई दर्जन लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे जबकि बैठक का संचालन अमीन खान ने किया बैठक के पूर्व नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ने तिलावते क़ुरान की आखरी में कोटा शहर क़ाज़ी अनवर हंद ने तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान को अपने मक़सद में कामयाब होने के लिए दुआ की ,,,बैठक में खास तोर पर समीउल्ला अंसारी ,,लईक़ खान ,,फहीम खान ,,रईस नवाब ,,ज़ाकिर हुसेन ,,, केथुन के मोहम्मद हुसेन मदनी ,मुज़फ्फर राहीन ,,इमरान भाई झूले वाले ,,,,,जाकिर रिज़वी ,,इस्लाम खान सी ऐ ,,,अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी रफ़ीक बेलियम ,, ,,अंजुमन सेकेंडरी स्कूल सोसाइटी के नाजीमुद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट ,,इन्साफ आज़ाद ,,,बोहरा समाज के अकबर भाई बोहरा ,,,तसद्दुक हुसेन ,,मंज़ूर भाई बोहरा ,,,लियाक़त अली ,,, मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के सलीम अब्बासी ,,,,समाजसेवक आबिद अली खान ,,सलीम खान एडवोकेट ,,सैफुल्ला खान ,,,आसिफ खान ,,,जावेद हाशमी ,,,,,शिक्षाविद शफी खान ,, अंसारी समाज के लियाक़त अंसारी ,,,मोमीन कॉन्फ्रेंस के रज़ाक आंसारी ,,,राहीन समाज के मुस्तेहहसन ,,,आकाशवाणी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नोशे खान ,,वक़्फ़ कमेटी के अज़ीज़ अंसारी ,,समाजसेवक उमर सी आई डी ,,शायर शकूर अनवर ,,चाँद शेरी ,,,,,,,,अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के आबिद हुसेन अब्बासी ,,,,,,शाह कॉन्फ्रेंस के जमील शाह ,,,,,नद्दाफान पंचायत के शाहिद मुल्तानी ,,,फातेहान वेलफेयर सोसाइटी के रहीम खान ,,,,,साजिद जावेद ,,,,,कुरैशी समाज के आबिद कुरैशी ,,,,,,,,,सुल्तानपुर पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,,,,,,,पार्षद मोहम्मद हुसेन मोमदा भाई ,,,,, अल्सपंख्य्क अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जावेद खान ,,,सलीम खान ,,,शायर नईम दानिश ,,,,,,,,,,पार्षद समाज सेवक मोहम्मद हुसेन मिस कॉल ,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,देश सेवक वेलफेयर सोसाइटी के अनवर खान ,,,कोटड़ी व्यापार संघ के आबिद कागज़ी ,सुल्तानपुर पंचायत के पूर्व डाइरेक्टर मंज़ूर तंवर ,,,,zaif khan mansoori ,,,कोटा की सभी मस्जिदो के इमाम ,,मौलाना ,,मदरसा समितियों के पदाधिकारी ,,,व्यापार संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे ,,बैठक में महिलाओ और छोटे बच्चो को जुलुस में नहीं लाने का फैसला लेते हुए निर्देशित किया गया के सभी लोग अनुशासित तरीके से चलेंगे और पानी के पाउच पीने के बाद सड़क पर गंदगी न हो इसलिए पाउच जेब में रखकर कचरा पात्र में ही डालेंगे ,,,,,,,,,,,,सभी लोग सफेद कपड़ो में ,,टोपी लगाकर घर से वुज़ू करके आएंगे और जुलुस में तख्तिया लेकर दरूद शरीफ पढ़ते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां कोटा शहर क़ाज़ी के ख़िताब के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने घरो पर लोट जाएंगे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...