आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2015

महिला की उसके निजी ड्राईवर ने की चाकुओं से गोदकर हत्या


कोटा के आरके पुरम थाना इलाके की चित्रगुप्त काॅलोनी में एक महिला की उसी के निजी ड्राईवर ने चाकुओं से गोदकर निर्ममतापुर्वक हत्या कर दी। खुद के घर के बाहर घायल महिला को पडौसियों की मदद से निजी अस्पताल पहुुंचाया गया जहां उसे डाक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। महिला स्वाति गुप्ता दुरसंचार विभाग में कार्यरत थी। इसके यहां लालचंद सात आठ साल से ड्राईवर की नौकरी करता था। लेकिन पिछले दो तीन सालों से उसने काम छोड दिया था। अभी हाल ही में उसे वापस ड्राईवर की नौकरी पर लगाया गया था। रात को घर लौटने पर पहले से घात लगाये बैठे ड्राईवर लालचंद ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और भाग गया। लहुलुहान महिला स्वाति को आसपडौस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड दिया। पुलिस को मौके से आरोपी की मोटरसाईकिल उसकी चप्पलें ओर शराब की बोतल मिली है। आरोपी ड्राईवर लालचंद को पुलिस ने गिरफतार कर लिया और पुछताछ जारी ह श्रीनाथपुरम सेक्टर ई में शुक्रवार की रात को बीएसएनएल की महिला अधिकारी
स्वाति गुप्ता की उनके 10 साल पुराने ड्राइवर ने चाकुओं से गोदकर निर्मम
हत्या कर दी। पिछले दिनों भी उसे नौकरी से निकाल दिया था। वो माफी मांगकर
वापस काम पर आ गया था। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे ये भी एक कारण
हो सकता है।
लार्ड बुद्धा कॉलेज के डायरेक्टर विनय गुप्ता और उनकी पत्नी स्वाति
गुप्ता श्रीनाथपुरम सेक्टर ई में रहते हैं। चार साल पहले सड़क हादसे में
गुप्ता के दोनों पांव खराब हो चुके हैं। करीब 10 साल से लालचंद उनका
ड्राइवर था। लालचंद शराब का आदी है और कई बार अभद्र व्यवहार कर चुका था।
इस कारण दो साल पहले उसे नौकरी से निकाल दिया था। उसने माफी मांगी तो उसे
फिर रख लिया गया। बुधवार को गुप्ता परिवार ने उसे फिर नौकरी से निकाल
दिया। शुक्रवार को स्वाति ऑफिस नहीं गई थी और रात करीब 9.30 बजे कार घर
में पार्क कर रही थीं। वो कार पार्क करके बाहर रैंप पर आई ही थीं कि पहले
से घात लगाकर खड़े लालचंद ने उनके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए। स्वाति के
सीने व पेट में चाकू के करीब 15 घाव हैं। स्वाति वहीं गिर गईं। पड़ोसी
तत्काल तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने स्वाति को
मृत घोषित कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...