आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अगस्त 2015

उमर सी आई डी का आज कुन्हाड़ी स्थित नेहरू विकास समाज सेवी संस्थान के चेयरमेन सय्यद असद अली ने सम्मान किया

कोटा के प्रख्यात शायर ,,हर दिल अज़ीज़ समाज सेवक ,,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग के प्रचार सचिव ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी का आज कुन्हाड़ी स्थित नेहरू विकास समाज सेवी संस्थान के चेयरमेन सय्यद असद अली ने सम्मान किया ,,,,,,,,सय्यद असद अली ने एक सादे समारोह में बहुमुखी प्रतीभा के धनी समाजसेवक उमर सी आई डी का सम्मान करते हुए कहा के कोटा की हर गली ,,हर मोहल्ले में दलित ,,गरीब और ज़रूरत मन्दो के खिदमत गार उमर सी आई डी को हाल ही में राजस्थान सरकार कोटा जिला प्रशासन द्वारा भी उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है लेकिन उमर सी आई डी के सेवा कार्यों के आगे यह सम्मान बहुत छोटा है ,,,,,,,,सम्मान समारोह में बोलते हेु प्रख्यात कवि ,,समाजसेवक उमर सी आई डी ने कहा के खल्क़े खिदमत ,,आम लोगों की खिदमत उनका बचपन का स्वभाव है और लोगों की दुआओ का ही नतीजा है जो मुझे आज आप सभी भाइयों का प्यार और सम्मान मिल रहा है ,,उन्होंने विहल होकर सय्यद असद अली को गले लगाते हे कहा के आम लोगों को उत्साहित करने के लिए नेहरू विकास समाज सेवी संस्थान द्वारा जो उत्साहवर्धन कार्यक्रम चलाये है उसकी कोटा के ज़रूरत मन्दो को बहुत ज़रूरत है ,,यह कहकर उमर सी आई डी ने छल छलाई आँखों से सय्यद असद अली को परम्परा के खिलाफ उलटे माला पहना कर एक मोमेंटो देकर सम्मानित कर दिया ,,,,सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभग चेयरमेन अख्तर खान अकेला ,,,महासचिव प्रवक्ता तबरेज़ पठान मदनी ,,,,,रामपुरा अध्यक्ष प्रमोद लोधा ,,,,इरफ़ान खान ,,,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,,,मौलाना रौनक खान ,,,,,,,,,वहीद खान ,,मुन्ना वहीद मदार बक़्श ,,पूर्व प्रधान रईस खान ,,शफी खान ,,,अब्दुल रशीद पेपरवाला ,,,,,,,,,,,साजिद खान ,,अब्दुल करीम खान ,,अशफ़ाक़ बाबा सहित कई लोग शामिल थे जिन्होंने भी उमर सी आई डी के सेवाकार्यों की प्रशंसा कर उन्हें माला पहना कर स्वागत किया ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...