आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अगस्त 2015

कोटा में सरकार आपके द्वार

कोटा में सरकार आपके द्वार ,,कोटा में गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम एक चुनौती है ,लेकिन संवेदनाओ के साथ ,,आम लोगों के जज़्बातों की समझ के साथ ,,सोशल इंजीनियरिंग और सोशल क्रोनिक बीमारियों के इलाज के साथ यह सब सफलता पूर्वक करने के प्रयास कर रहे है कोटा जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,,,,जी हाँ दोस्तों इन दिनों कोटा जिला कलेक्टर अपने चिकित्स्कीय प्रबंधन के अनुभवों का भी फायदा उठाते है तो प्रशासनिक कामयाब अनुभवों के तहत संवेदनशील मुद्दों पर आम लोगों से चर्चा कर उन्हें मनोवैज्ञानिक तरीके से समझा कर यह शहर आपका है ,,इसकी सुख शानति ,,समृद्धि आपकी है समझाकर कई संवेदनशील मुद्दो को शांत करते नज़र आते है ,,,,कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि प्रकाश कोटा शहर के विकास ,,, कोटा शहर के भविष्यगामी कार्यक्रमों को लेकर चिंतित है लेकिन उनकी तैयारियां कामयाबी के साथ हर कार्यक्रम को क्रियान्वित करने की तरफ है ,,,,,हाल ही में कुछ संवेदन शील मुद्दों को कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ने जिस गंभीरता और मनोवैज्ञानिक तरीके से बिना किसी विवाद के ,,,बिना किसी हठधर्मिता के विनम्रता से निपटाया है उससे तो स्पष्ट है के कुछ तो प्रबंधकीय हुनर है जो डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर कोटा के विभिन्न ज्वंलत मुद्दों के बावजूद भी उन पर काबू पा सके है ,,,अलग अलग प्रतिनिधिमंडलों से मिलते वक़्त डॉक्टर रवि कोटा कलेक्टर साफ़ कहते है के में दक्षिण का पुलिस अधिक्षक जैसलमेर के हम तो बाहर के है इस शहर इस ज़िले की खुशहाली ,,इस शहर प्रबंधन ,,सुख शानति आपके हाथ में है ,,इस शहर की समृद्धि आपको देखना है ,,विवादित मुद्दों पर वोह प्रशासन की गलती होने पर खुद गलती स्वीकारते है और उस गलती को विनम्रता से सुधार कर कोटा कलेक्टर लोगों का दिल जीत रहे है ,,,,,,,,,,,,,,,,लेकिन फिर भी कुछ गिनती के अधीनस्थ अफसर है जो कोटा कलेक्टर की इस कामयाबी ,,,प्रशासनिक कुशलता को देखकर उन्हें अपनी किरकिरी समझ कर लोगों को भड़का भी रहे है ,,वोह मुट्ठी भर लोग यूँ तो कुछ करने की स्थिति में नहीं लेकिन खुद के इंफोर्मेशन सिस्टम को मज़बूत कर ऐसे अधीनस्थों को भी दरकिनार करना कोटा की प्रबंधकीय कामयाबी के लिए ज़रूरी है ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...