नई दिल्ली. फिलहाल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में टेस्ट सीरीज
खेल रहे हरभजन सिंह 29 अक्टूबर को गर्लफ्रेंड गीता बसरा से शादी करने जा
रहे हैं। हरभजन के कजिन गुरप्रीत विकी ने शादी की खबरों को कन्फर्म किया
है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। जालंधर से 20 किमी दूर
फगवाड़ा रोड पर वेडिंग सेरेमनी के लिए होटल की बुकिंग भी की जा चुकी है।
हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि अगर अक्टूबर में होने वाली साउथ
अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में 35 साल के भज्जी का सिलेक्शन होता है
तो शादी की तारीख बदली भी जा सकती है।
भज्जी के हर मैच में जाती हैं गीता
31 साल की गीता बसरा पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल-8 में मुंबई
इंडियन्स के हर मैच में हरभजन सिंह को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद थीं।
मुंबई इंडियन्स के चैम्पियन बनने के बाद टीम ओनर नीता अंबानी द्वारा दी गई
पार्टी में भी ये कपल साथ पहुंचा था। तमाम इवेंट्स में हरभजन के साथ स्पॉट
किए जाने के बावजूद गीता ने कभी इस रिलेशनशिप को नहीं कबूला था। वर्ल्ड कप
2015 के दौरान भी हरभजन और गीता की शादी की खबरें सामने आईं थीं।
सचिन की बधाई ने दिया था संकेत
3 जुलाई को गीता बसरा की फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' रिलीज हुई थी। इस
फिल्म में गीता बसरा के अलावा गिप्पी ग्रेवाल, धर्मेंद्र, और गोविंदा की
बेटी टीना भी थी। फिल्म के रिलीज होने से कुछ ही दिन पहले मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंडुलकर ने फिल्म के लिए गीता को शुभकामनाएं दी थीं। इसी से भज्जी और
गीता के जल्द शादी करने के संकेत मिल गए थे। सचिन का ट्वीट: sachin
tendulkar @sachin_rt : All the best @Geeta_Basra for the upcoming
release of 'Second Hand Husband'.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)