आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2015

कोटा उत्तर के विधायक प्रह्लाद गुंजल का जन्म दिन उनके समर्थित कार्यकर्ता ऐतिहासिक मनाने जा रहे है

कोटा उत्तर के विधायक प्रह्लाद गुंजल का कल जन्म दिन उनके समर्थित कार्यकर्ता ऐतिहासिक मनाने जा रहे है ,,,,,,,,विधायक प्रह्लाद गुंजल इन दिनों चाहे भाजपा से निलंबित हो लेकिन फिर भी वोह अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समाज के लिए दिल की धड़कन बने है ,,कार्यकर्ता जो भाजपा से जुड़े है ,,वरिष्ठ पदों पर है वोह यह जानते हुए के प्रह्लाद गुंजल निलंबित है पार्टी के फैसले से बगावत कर अपने इस नेता को ज़िंदाबाद कहते है ,,और कहे क्यों नहीं जो नेता अपने कार्यकर्ताओं के लिए सड़को पर लड़ता है ,,उनका काम करवाने के लिए नौकरशाहों को सबक सिखाता है ,,, कार्यकर्ताओं से जो वायदा किया वोह निभाता है तो फिर ऐसे नेता को कार्यकर्ता ज़िंदाबाद सिर्फ ज़िंदाबाद कहेगा ,,,,,,,,,,दोस्तों प्रह्लाद गुंजल अपने छात्र जीवन से ही यारों के यार की उपाधि से सम्बोधित थे फिर जब वोह कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष बने तब भी उन्होंने क्रन्तिकारी रूप से अपने साथियों के लिए संघर्ष किया ,,खुद पर मुक़दमे लगवाये लेकिन अपने साथियों को हर हाल में उनका हक़ दिलाया ,,अब जब वोह भाजपा के विभिन पदों पर रहकर ,,अल्पमत में भाजपा के रहने पर भी चमत्कारिक तरीके से भाजपा का जिलाप्रमुख बनाने का हुनर रखते हो तो फिर कार्यकर्ता तो उनको सलाम करता है ,,,प्रह्लाद गुंजल जो अपने कार्यकर्ताओ के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ,,मंत्रियों ,,सरकार में बैठे निकम्मे अधिकारीयों से टकराने का साहस रखते हो ,,,पार्टी से निष्कासन ,,निलंबन का उन्हें खौफ नहीं हो केवल कार्यकर्ताओं से हमदर्दी ,,कार्यकर्ताओें के काम की जिसे चिंता हो तो फिर प्रह्लाद गुंजल के कार्यकर्ता उन्हें तो ज़िंदाबाद ही कहेंगे और इसीलिए कल तीस जून को प्रह्लाद गुंजल का जन्म दिन उनके समर्थक ज़िंदाबाद के नारो के साथ ,,समाजसेवा कार्यों के साथ हज़ारो हज़ार की संख्या में कार्यकर्ताओं की एकजुटता दिखाकर मनाएंगे ,,प्रह्लाद गुंजल को उनके को उनके जन्म दिन पर बधाई ,,,मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...