आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2015

वर्तमान हालातों में सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की अपराधिक मानसिकता

वर्तमान हालातों में सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की अपराधिक मानसिकता को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए साइबर क्राइम और भारतीय दण्ड संहिता सहित दूसरे क़ानूनो में संशोधन कर कठोर दंड का प्रावधान करने की आवश्यकता हो गई है ,,,सभी जानते है के इंटरनेट पर सोशल मिडिया एक्टिविस्ट ज्ञान्वर्थक ,,मनोरंजक वार्तालाप आदान प्रदान कर एक साज़गार माहोल बनाते है ,,देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते है तो समाज को भी एक अच्छा संदेश ,,अच्छा वातावरण देना चाहते है ,,,,लेकिन दोस्तों कुछ शैतानी ताकते है जो इस साज़गार माहोल में ज़हर घोल रहे है ,,कुछ शैतानी ताकते है जो नंगापन ,,बेहूदापन ,,,राष्ट्रविरोधी गतिविधिया ,,साम्प्रदायिकता भड़काने की साज़िशों में जुटे है ,,कुछ लोग है जो योजना बनाकर एक दूसरे के धर्म को परस्पर नीचा दिखाने ,,अपमानित करने ,,अभद्र भाषा ,,अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल कर माहोल को भड़काऊ करना चाहते है , ,,कई लोग फ़र्ज़ी फोटु डालकर अफवाहें फैलाते है तो कई झूंठी खबरे डालकर सनसनी फैलाने का काम करते है ,, वैसे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त क़ानून ,,पर्याप्त साइबर टीम है ,,लेकिन अगर इन परिस्थितयों में सख्त सज़ा का प्रावधान नहीं हुआ ,,,सो मोटो साइबर टीम को एक्शन लेकर मुक़दमे दर्ज करने का क़ानून नहीं बना और इस मामले में उम्र क़ैद ,,मृत्यु दंड का प्रावधान नहीं रखा गया तो यह गंदगी देश को समाज को दीमक की तरह से चाट जायेगी ,,देश को अलग अलग हिस्सों ,,अलग अलग धर्म स्थानो ,,भाषा स्थानो में बाँट डालेगी इसे हमे सब को मिलकर रोकना होगा ,,,जो भी साम्प्रदायिक तनाव वाली घटिया मानसिकता की पोस्ट डाले ,,देश तोड़ने ,,देश से गद्दारी की पोस्ट डाले ,,उकसाने की बात करे ,,धर्म ,,पैगम्बर ,,,,अवतार का अपमान करे ऐसे सभी लोगों के खिलाफ हमे आपको सभी को एक जुट होकर मुक़ाबला करना होगा ,,,,,,,,,,,,,,,सज़ा दिलवाना होगी ,,इस देश को तोड़ने की साज़िशों में जुटे लोगों को जेल भिजवाना होगा ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...