आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2015

पैरा मिलिट्री फोर्स के 10 लाख जवानों के लिए योग करना हुआ जरूरी

फाइल फोटो: सीआरपीएफ के जवान।
फाइल फोटो: सीआरपीएफ के जवान।
नई दिल्ली. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10 लाख जवानों के लिए रोजाना योग करना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पैरा मिलिट्री फोर्सेज को जारी निर्देश में कहा गया है कि बॉर्डर चौकियों और नक्सली हिंसा प्रभावित इलाकों में भी तैनात जवानों के लिए रोजाना योग करना जरूरी है। यह भी कहा गया है कि निर्देश का पालन किया जाए और एक्शन टेकेन रिपोर्ट सौंपी जाए। हाल ही में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।
किन फोर्सेज को करना होगा योग?
सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल, एनएसजी और असम राइफल्स के जवानों को रोज योग करना होगा। ये सभी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती हैं। इन सभी बलों के महानिदेशकों (डीजी) को निर्देश का पालन करवाने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...