प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और कोटा जिला कांग्रेस के सहप्रभारी विक्रम
वाल्मीकि विक्की भय्या ने कहा के आगामी एक जुलाई को शॉपिंग सेंटर कोटा में
आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता की ज़िम्मेदारी सभी
कोंग्रेसी कार्यकता और पदाधिकारियों की है ,,विक्रम वाल्मीकि ने आज कोटा
जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कोटा देहात ,,कोटा शहर कांग्रेस के
पदाधिकारियों ,,,,कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा
के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत ,,,,,सह प्रभारी
मिर्ज़ा इरशाद बेग ,,,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट कोटा संभाग के
दौरे पर है और इस अवसर पर कोटा के कांग्रेस जनो को आपसी भेदभाव भुलाकर
एकजुटता का परिचय देते हुए इस कार्यकता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाकर दिखाना
है ,,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के अजीब स्थिति है के कोटा में आयोजित
बैठकों में कांग्रेस शहर और देहात के पुरे पदाधिकारी भी उपस्थित नहीं होते
है ,,विक्रम वाल्मीकि ने दोनों अध्यक्षों से कहा के जो कार्यकता काम करने
का इच्छुक नहीं है उन्हें हटाओ और दूसरे स्रकिय कार्यकर्ताओ को पद देकर
कांग्रेस को सक्रिय करो ,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के बढ़ा दुःख होता है जब
निजी आह्वान पर हज़ारो कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होते है लेकिन उसी
ज़िले में अगर जिला कांग्रेस कमेटी या प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर
कोई कार्यक्रम या प्रदर्शन किया जाए तो उसमे उपस्थिति बहुत कम रहती है
,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष ,,,,पार्षद
,,प्रत्याक्षी पार्षद ,,ज़िलापरिषद सदस्य ,,पदाधिकारी पंच सरपंच जो कोई भी
हो एक जुलाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को शॉपिंग सेंटर स्थित पंजाब सभा भवन
में सैकड़ों की तादाद में शाम साढ़े चार बजे उपस्थित होकर सफल बनाये
,,,,,,,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए अन्य सह प्रभारी श्रीमती रमा बजाज ने
कहा के जिला कांग्रेस आपके साथ है ,,,पूर्व विधायक ,,प्रत्याक्षी विधायक
आपके साथ है ऐसे में सभी ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित की जाए और अपने
क्षेत्र के विधायक प्रत्याक्षी रहे कांग्रेस के नेता से सम्पर्क कर साधन
उपलब्ध कराने के बारे में वार्ता करे अगर व्यवस्था में किसी भी पदाधिकारी
कार्यकर्ता को कोई दिक़्क़त आती है तो वोह सीधे प्रभारियों सम्पर्क करे ताकि
प्रभारी उनकी समस्या का समाधान कर सके ,,रमा बजाज ने कहा के में नरेंद्र
मोदी की पत्नी से नारी शक्ति कार्यकर्ता के रूप में मिलने गई तो उनकी पत्नी
ने अपनी व्यथा सुनाई और फुट फुट कर रो पढ़ी ,,रमा बजाज ने कहा के घोटालों
की इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
है ,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री
शान्तिकुमार धारीवाल ने कहा के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर सचिन पायलेट और
गुरुदास कामत ,,,मिर्ज़ा इरशाद बेग का गर्मजोशी से स्वागत करे ,,,उन्होंने
कार्यकर्ताओं से परस्पर में रहने ,,,होल्डिंग प्रचार करने ,,सोशल मीडिया
,,प्रिंट मिडिया के ज़रिये कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करे ,जबकि
कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय में बैठकर टेलीफोनिक सुचना भी करवाये
,,,,,,कार्यक्रम का संचालन युथ कांग्रेस के सचिव इसरार अहमद ने किया जबकि
जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर ,,,ऍन एस यु आई अध्यक्ष गौतम और महासचिव
लक्ष्मी वालमीकि का माला पहना कर स्वागत किया ,,,बैठक में पूर्व मंत्री
रामगोपाल बैरवा ,,पूर्व विधायक पुनम गोयल ,,,प्रेमचंद नागर ,,जिलाप्रमुख
सुरेन्द्र गोचर ,,,,,अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर
खान अकेला ,,,घुमन्तु विंन्तु प्रकोष्ठ के महासचिव कैलाश बंजारा ,,,,,पूर्व
न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ,,डॉक्टर ज़फर ,,,,,शिवकांत नंदवाना
,,बाबूलाल वर्मा ,,,ओम बंजारा ,,,तबरेज़ पठान ,, सलीम उस्ताद ,,आबिद कुरैशी
,,,नरेश विजयवर्गीय ,,ललित चित्तौड़ा ,,,,रचना राठोड ,,,,ललित सरदार
,,प्रमोद त्रिपाठी ,,डॉक्टर विजय सोनी ,,,दिलदार खान ,,,रईस खान ,,,मंज़ूर
तंवर ,,,,मनोज दुबे ,,विकास नरवाला ,,भूपेंद्र गोचर ,सलीम भाई खेड़ली अरुण
भार्गव राधेश्याम वर्मा ,,अमीत सूद ,,,देवा भड़क ,,जमील अयाना वाले सहित कई
कार्यकता पदाधिकारी मौजूद थे ,,,इसके पूर्व नईमुद्दीन गुड्डू पंकज मेहता
झालावाड़ और बारां के प्रभारी होने से वहां रवाना हॉ गए ,,,सह प्रभारी रमा
बजाज ,,,विक्रम वाल्मीकि ,,,पंकज मेहता ,,शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा
,,,अख्तर खान अकेला ,,,तबरेज़ पठान ,, हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ,,,कैलाश बंजारा
सहित कई पदाधिकारियों ने बैठक स्थल के लिए वर्षा की संभावना को देखते हुए
गीता भवन ,,पंजाब सभा भवन सहित कई जगह का जायज़ा लिए बाद में सर्वसम्मति
से पंजाब सभा भवन शॉपिंग सेंटर को सभा स्थल के रूप में चयनित किए गया
,,बैठक को देहात कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मणी मीना ,,शहर अध्यक्ष गोविन्द
शर्मा ने भी सम्बोधित किया ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)