आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2015

अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम युवा तुर्क तो है

वकीलों के मान ,,सम्मान ,,प्रतिष्ठा ,,,मर्यादा के संरक्षण के लिए किसी से भी टकराने का साहस रखने वाले अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम युवा तुर्क तो है लेकिन इनके कार्यकाल में वकील साथी खुद को ज़ुल्म ज़्यादती और अधिकारयों की मनमानी से सुरक्षित भी महसूस करते है ,,नियमित रूप से सुबह निर्धारित समय पर कोर्ट में पहुंच कर वकीलों की समस्याओं की सुनवाई और फिर संबंधित अधिकारीयों से समस्यासमाधान पर सीधी चर्चा ,,,,वकीलों की टीम भाव से अदालत परिसर की समस्याओं का समाधान ,,अपने साथियों की निजी और पारिवारिक समस्याओां पर भी विचारविमर्श इनकी आदत में शुमार हो गया है,,,,,,,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष भाई रघुनन्दन गौतम इसके पहले महासचिव भी रह चुके है और सफलतम कार्य करते हुए अदालत परिसर में कई रचनात्मक कार्य किये है ,,,,,,,आक्रामक भाषण शेली ,,,निष्पक्ष ,,निर्भीक नेतृत्व ,,,,कठोर फैसले इनका स्वभाव है ,,वकीलों के कल्याण के लिए विशिष्ठ योजनाये चलाना इनकी सोच में शामिल है ,,,अदालत परिसर का रखरखाव ,,वकीलों की बैठने की व्यवस्था ,,पानी बिजली की समस्या ,,वकीलों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करना इनकी कोशिश है ,,,,तनाव में जी रहे वकील साथियों के लिए मनोरंजन ,,खेलकूद ,,पिकनिक पार्टी ,,,वनविहार ,,,हो ,,वकील साथी हँसे ,,खेले ,,कूदें और एक पारिवारिक माहोल में रहे ,,वकीलों के लिए चिकित्सा जांच केम्प लगवाने के प्रयास है जबकि एकेडमिक काम के लिए एक राष्ट्रिय स्तर की सेमीनार जिसमे वकालत से जुड़े रचनात्मक पहलुओं पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे ऐसे प्रयास शुरू हुए है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,भाई रघुनन्दन गौतम एडवोकेट पुरे साल वकील साथियों की समस्याओां और उनके समाधान के प्रयासों के लिए समर्पित हो गए है खुदा उन्हें कामयाब करे इनकी अपनी टीम के साथ ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...