आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2015

राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे बंजारा समाज पर अत्याचार

राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे बंजारा समाज पर अत्याचार के खिलाफ ,,बंजारा समाज को उनका हक़ दिलाने ,,सामजिक न्याय व्यवस्था के तहत बराबरी का दर्जा दिलाकर उन्हें रोज़गार ,,सियासत ,,शिक्षा से जोड़ने के लिए विचार विमर्श के मामे को लेकर अट्ठारह मार्च को मुंबई में बंजारा समाज की राष्ट्रीय स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई है ,,बंजारा समाज की इस बैठक में देश के सभी दूरदराज़ के इलाक़े के बंजारा प्रतीनिधी ,,बंजारा समाज के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ,,जन्पर्तीिनिधि ,,मंत्री ,,पूर्वप्रतििनिधि ,,विधायक ,,सांसद उपस्थित रहेंगे ,,बंजारा टाइम्स समाचार पत्र के रवि बंजारा द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कोटा राजस्थान से बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा भी जाएंगे और राजस्थान में बंजारों पर हो रहे निरंतर हमले ,,उन्हें रोज़गार ,,शिक्षा के मामले को लेकर सरकारी सुविधाये उपलब्ध नहीं कराने सहित बंजारों के खिलाफ दमनकारी नीतियों का मामला उठाएंगे ,,,,कैलाश बंजारा ने बताया के राजस्थान में भाजपा सरकार के आते ही ,,भूमाफिया और समाज कंटकों ने सामूहिक रूप से बंजारों की बस्तियों पर लगातार हमले कर उन्हें ज़िंदा जलाने का प्रयास किया ,,,उन्होंने कहा के भीलवाड़ा शाहपुरा के नीमड़ी गाँव ,,फिर अलवर ज़िले के नारायणपुर फिर राजसमन्द के नर्सिंघ्पुर व् अन्य स्थानों पर लगातार एक ही तरीके से बस्तिया जलाकर ,,लूटपाट करना ,,बंजारों को ज़िंदा जलाकर मार देने के प्रयास करना एक ही तरह के हमले है जो सुनियोजित षड्यंत्र लगते है और पुरे राजस्थान में किसी एक संगठन का इस तरह के सुनियोजित हमले में हाथ नज़र आता है ,,,जबकि सरकार हमलावरों की मददगार है ,,पुनर्वास ,,सुरक्षा ,,मुआवज़ा नीति के नाम पर सरकार ने बंजारों को अंगूठा ही दिखाया है ,,,,,,कैलाश बंजारा ने कहा के राजस्थान बनारा समाज शांतप्रिय पिछड़ा समाज है ,,लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में बंजारा समाज के विधायक ,,सांसद ,,मंत्री ,,,आई ऐ एस ,,,,आई पी एस है जो सेवानिवृत्त होकर समाज के साथ है ,,,,,कैलाश बंजारा ने कहा के राजस्थान का बनरा समाज भयभीत है और मदद नहीं मिलने से निराशा के दौर में जी रहा है ,,कांग्रेस हो चाहे भाजपा सभी सियासी संगठनो ने बंजारा समाज की उपेक्षा की है ,,,राजस्थान के बंजारों की यह आवाज़ मुंबई के राष्ट्रीय बंजारा सम्मेलन में उठाई जायेगी ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...