आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 फ़रवरी 2015

देश के प्रमुख पदों पर रहने वाले डॉक्टर शकीलुज़्ज़मान अंसारी एक आदर्श समाज ,,,विकसित आदर्श हिन्दुस्तान देखना चाहते है ,

देश के प्रमुख पदों पर रहने वाले डॉक्टर शकीलुज़्ज़मान अंसारी एक आदर्श समाज ,,,विकसित आदर्श हिन्दुस्तान देखना चाहते है ,,वोह कहते है के हमारा देश विश्व के प्रमुख विकासशील मज़बूत देशों में से है अगर हम सभी समाज ,,सभी धर्मों के लोग मिलकर एक जुट हो और संकल्प ले के बिना किस झगड़े ,,बिना किसी विवाद के हम सिर्फ और सिर्फ देश को मज़बूत बनाएंगे तो बहुमुखी प्रतिभाओ वाला हमारा देश विश्व का सबसे मज़बूत ,,अटूट और विकसित देश बन सकता है ,,डॉक्टर शकीलुज़्ज़मां अंसारी अपने इसी विचार ,,इसी सन्देश को लेकर देश भर में एकता ,,लोगों में बराबरी का दर्जा पैदा करने के लिए यथासम्भव प्रयासों में जुटे है ,,,,23 जनवरी 1958 में बिहार जहां से अधिकतम आई ऐ एस पास होकर निकलते है जन्म होने के बाद वही पले ,,बढ़े ,,छात्र जीवन से ही डॉक्टर शकिलूज़्ज़मां अंसारी उंच नीच ,,जात ,,पात के भेदभाव से दुखी थे ,,वोह दलगत राजनीति ,,धर्म ,,जाति ,,भाषा ,,समाज से अलग हठकर सिर्फ राष्ट्रीयता को तरजीह देते है ,,इसीलिए छात्र जीवन से ही शकीलुज़्ज़मा समाजसेवा क्षेत्र में सक्रिय हुए फिर राजनीति से जुड़ गए ,,,,, समाज शास्त्र में एम ऐ करने के बाद आपने सामाजिक विज्ञान दर्शन विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि हांसिल की ,,इस दौरान आपको देश के सभी वर्ग ,,समाज ,,समुदाय के बारे में पढ़ने और समझने का मौक़ा मिला ,,,,,इसी दौरान आपने क़ानूनी पेचीदगियों को समझने के लिए क़ानून की पढ़ाई पढ़कर वकालत की डिग्री हांसिल की ,,,,,आप बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़े फिर बिहार सरकार में दो बार मंत्री रहे ,, मंत्री काल में आपने ईमानदारी से सामजिक न्याय का अभियान चलाया ,,बिहार की जनता में लोकप्रिय होने के बाद आपको केंद्र सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग में मंत्री दर्जा देकर सदस्य बनाया गया जहां आप अपनी सेवाएं बस राष्ट्रिय शिक्षा और विकास के फार्मूले के तहत ही पुरे देश में दे रहे है ,,,,,,,,,,हज कमेटी ,,वक़्फ़ बोर्ड ,,बैंक ,,कृषि बोर्ड ,,मदरसा बोर्ड ,,,,युनिवर्सीटी ,,तकनीकी यूनिवर्सिटी में सदस्य रहने के साथ आपने अपने अधीनस्थ पांच छात्रों को समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि अपने नेतृत्व में दिलवाई है ,,,,,डॉक्टर शकीलुज़्ज़मा अंसारी नेशनल मोमीन कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,,नेशनल माइनॉरिटी फोरम के चेयरमेन है जबकि इस्लामिक कल्चर सेंटर के आजीवन सदस्य भी बने हुए है ,,,,डॉक्टर शकीलुज़्ज़मा अंसारी साहब केंद्र सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य होने के नाते पुरे देश के दलित ,,पिछडो के हालात देखकर उन्हें एकजुट ,,शिक्षित ,,,आर्थक रूप से मज़बूत बनाने के प्रयासों में जुटे है वोह कड़वा बोलते है लेकिन सच्चा बोलते है ,,वोह पुरे देश में एक सपना लेकर ,,राष्ट्रिय एकता और विकास का सपना लेकर उसे साकार करने के लिए दलगत राजनीती से ऊपर उठकर प्रयासों में जुटे है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये है ,,,,डॉक्टर शकिलूज़्ज़मा अंसारी के इस अभियान में हम भी कल से उनसे मुलाक़ात के बाद दिल से दिल की बात सुनने के बाद शामिल हो गए है ,,,हमारे साथ हमारे कई मित्र ,,राष्ट्रिय एकता ,,सद्भावना ,,अमन शांति और सुरक्षित भारत ,,मज़बूत भारत के सपने को साकार करने को लेकर शकिलूज़्ज़मा अंसारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके अभियान में शामिल होकर इस खूबसूरत सपने को साकार करने की कोशिशों में जुट गए है और खुदा से भी खुशहाल भारत ,,अटूट भारत ,,विकसित भारत ,,सुकून शानति ,,भाईचारा ,,,सद्भावना वाला भारत अंतर्राष्ट्रीय महाशक्ति वाला भारत बने ऐसी दुआएं शुरू कर दी है ,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर शकीलुज़्ज़मा अंसारी जो इस अभियान में बिना किसी झिझक के ,,बेखौफ ,,,होकर घूम रहे है ,,इन्हे सलाम सेल्यूट ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...