आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2014

जरा दिल थामकर देखिएगा अहमदाबाद की गलियों के ये नजारे...



अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर के नजदीक भडियाद गांव में एक पीर महमूद शाह बुखारी की प्राचीन दरगाह है। पीरबाबा की पुण्यतिथि पर यहां प्रतिवर्ष उर्स (धार्मिक मेले) का आयोजन होता है। इस मेले की शुरुआत 5 मई से हो चुकी है, जिसका समापन 9 मई को होगा।
 
इस मौके पर एक विशाल जुलूस भी निकलता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। यह जुलूस अहमदाबाद की कई गलियों-सड़कों से होकर गुजरता है। जहां-जहां से जुलूस निकलता है, वहां ठंडा पानी, शरबत, दूध, कोल्ड्रिंक्स सहित न्याज (प्रसाद) का वितरण भी होता है। इसके अलावा जुलूस में शामिल दूर-दराज से आए भक्त भी दिल दहला देने वाले करतब दिखाते हैं। 
 
आपको बताते चलें कि पीर महमूद शाह बुखारी की दरगाह पूरे गुजरात में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह दरगाह हिंदु-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इतना ही नहीं, उर्स के दौरान पहला ध्वज दलित समाज द्वारा चढ़ाया जाता है और इसी के बाद जुलूस प्रस्थान करता है। इस विधि के दौरान यहां पूरे गुजरात से हजारों की तादाद में हिंदु-मुस्लिम श्रद्धालु मौजूद होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...