आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2014

ये मंदिर की लाइन नहीं... बल्कि 'मौत के खौफ' से बचने का इंतजार है



दुर्ग। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पीलिया का खतरा मंडरा रहा है। अब तक 18 मौतेें हाे चुकी हैं, जिनमें से 12 मौतें दुर्ग में हुई हैं। प्रदेश सरकार ने इलाके को हाई एलर्ट करार देते हुए यहांं जगह-जगह मेडिकल टीम लगाई गई हैं, लेकिन स्थानीय लोग मेडिकल टीम से ज्यादा झाड़-फूंक कराते हुए देखे जा रहे हैं। यह तस्वीर दुर्ग के केलाबाड़ी की है, जहां बुधवार सुबह 6 बजे ही 500 से ज्यादा लोग चूना और थाली लेकर लाइन लगाए देखे गए।
 
डॉक्टर की राय,
 
इससे गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है मरीज

पीलिया होने पर झाड़-फूंक नहीं कराना चाहिए। इसके चक्कर में मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है। शिकायत पर तत्काल डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां शुरू करें। ग्लूकोज लें व आराम करें। तैलीय चीजों से भी दूर रहें। - डॉ. अब्बास नकवी, एमडी रामकृष्ण हॉस्पिटल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...