आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2014

क्रांती का क्रांती के साथ मिलन ओर कोंटा मे हो गयी समस्यामुक्त कोटा क्रन्तिकारी आन्दोलन की शुरुआत

क्रांती का क्रांती के साथ मिलन ओर कोंटा मे हो गयी समस्यामुक्त कोटा क्रन्तिकारी आन्दोलन की शुरुआत ,,,,,,,,,,जी हाँ दोस्तों कोटा जो राजस्थान की औद्योगिक नगरी ,,भारत की शिक्षा नगरी है ,,,वोह कोटा जो पुरे हिन्दुस्तान को बिजली देता है ,,,पानी देता है ,,, शिक्षा देता है ,,डॉक्टर देता है ,,इंजिनियर देता है आज इसी कोटा मे सियासी उपेक्षा का शिकार होने से समस्याएं ही समस्याएं है ,,,,,यहाँ अगर हैंगिंग ब्रिज के अधिकारियों को घर बुलाकर ओम बिरला विधायक जल्दी काम करने की कहते है तो प्रह्लाद गुंजल विधायक उनकी दफतर जाकर ही उन्हे लताड़ पिलाते है तो भवानीः सिंह राजावत विधायक इस समस्या का इतनी जल्दी समाधान कैसे हो सकता है पर आपत्तिजनक बयान देते है ,,,लेकिन कोटा के नागरिकोँ क रोज़ मर्रा की दुर्घटनाओं से बचाने ,,कोटा की सड़कों को खून से लाल होने से बचाने ओर कै समस्याएं के समाधान के लिए कोटा के ही जुझारू संघर्षशील प्रदेश कोंग्रेस कमिटी मे सदस्य रहकर पुरी तरह से सियासी होने के बाद भी दलगत राजनीति से अलग हठकर कोटा के विकास की बात करने वाले भाई क्रान्ति तिवारी ,कोटा वयापार संघ के अध्यक्ष भाजपा समर्थित भाई क्रांती जेन से मिलते है ओर क्रांती का क्रान्ति से मिलन होने पर कोटा को समस्या मुक्त करने के लिये संघर्ष की क्रांती की शुरुआत होती है ,,,,आज संत कंवर धर्मशाला मे गिरधारी पंजवानी के आह्वान पर एक बैठक मे दोनों क्रांतिकारी क्रंति तिवारी ओर क्रांती जेन ने कोंटा को दलगत राजनीती से लग हठ कर समस्यामुक्त करने के लिये क्रांतिकारी शुरुआत का आह्वान किया ,,,आज उन्होने अपने साथ हैंगिंग ब्रिज निर्माण आन्दोलन के जनक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ,,,,समाजसेवक जी डी पटेल ,,राजेश शर्मा ,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,व्यापार महासंघ के भाई राजकुमार माहेश्वरी ,,,बंजारा समाज के भाइ कैलाश बंजारा सहित कई दर्जन समाज सेवक ,,पार्षद ओर कॉन्ग्रेस भाजपा के दोनों जिला अध्यक्षों को जोडा ,बैठक मे कॉटा की ट्रेफिक व्यवसथा सुधारने बायपास बनाने ,हैंगिंग ब्रिज का काम तुरन्त शुरु करवाने ,,,मुकन्दरा हिल टायगर सेंचुरी बनवाने ,बन्द पढेँ उद्धोग शुरु करवाने ,,शक्षणिक नगरी के माहॉल को सकरात्मक ब्नाने ,सियासी पक्षपात करने वाले लोगो सबक सिखाने ,,अस्पताल मे मरीज़ों के इलाज सम्बन्धित्त व्यवस्था मे सुधार करने सहित कई मामलों पर अफसरों ,जनप्रतििनिधियों को घेर कर समस्याओं के समाधान के लिए क्रांतिकारी संघर्ष का निर्णय लिया गया इसके लिये एक पृथक कोर कमेटी का गठन भी किय गया ,सभी उपस्थित लोगो ने कोटा की आम जनता से इस संघर्श मे दलगत राजनीती से अलग हठ कर कोंटा ओर कॉटा वासियो के हित मे संघर्श मे साथ देने का आह्वान किय है ,,जबकी जनप्रतिनिधियो से भी इस कार्यक्रम मे कोटा को समस्यामुक्त करने के मामले को लेकर कार्य करने के लिए विनम्र अपील की गयी है ,,बैठक मे आम जनता से आह्वान किया गया है के वोह कोटा की समस्यायेँ कारन ओर निवारन के सुझाव लिखकर भेजेँ ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...