आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2014

गिरिराज बोले- चुनाव के बाद मोदी आलोचकों को पाकिस्‍तान जाना होगा, EC के पास बढ़ रही शिकायतें



Next Image

गोड्डा/नई दिल्‍ली. बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में विवादास्‍पद बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में कहा है कि जो लोग उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें आम चुनाव परिणामों के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए भारत में रहने के लिए कोई स्‍थान नहीं होगा और उन्‍हें पाकिस्‍तान में शरण लेनी होगी। गिरिराज सिंह ने यह बयान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मौजूदगी में दिया। गिरिराज सिंह बिहार की नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र ने भाजपा नेता के बयान के विरुद्ध चुनाव आयोग (EC) से कार्रवाई की मांग की है। इस चुनाव में आयोग के पास पिछले कुछ दिनों में काफी संख्‍या में शिकायतें पहुंच रही हैं (
 
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला
 चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सपा प्रुमख मुलायम सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। मुलायम सिंह को यह नोटिस एक चुनावी रैली में अस्‍थाई टीचरों को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कथित रूप से धमकाने के लिए दिया गया था। आयोग ने कहा था कि यादव ने पहली नजर में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने उन्हें रविवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।
पत्रकारों के साथ बातचीत में गिरिराज ने कहा कि मोदी के विरोध का फैशन हो गया है। जिसे जो मन हो, बोल सकता है। देश की जनता मोदी के सिवाय कुछ नहीं चाहती। गिरिराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी जमीन खिसक चुकी है।सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने खुद पर प्रचार को लेकर लगी पाबंदी न हटाने के बाद चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया है। आजम खान ने कहा है कि चुनाव आयोग अपने आप को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझ रहा है। आजम ने कहा कि वह चुनाव प्रचार करने से उन्हें रोकने के आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को अमित शाह और आजम खान को चुनावी जनसभाएं और रोड शो करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने गुरुवार रात को कानून व्यवस्था का ध्यान रखने के अमित शाह के आश्वासन के बाद उन पर लगी पाबंदी हटा दी थी, जबकि आजम पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया था। इसके बाद आजम और उनकी पार्टी चुनाव आयोग के इस फैसले से गुस्से में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...