आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अप्रैल 2014

जानिए, सटोरियों ने बीजेपी को किस राज्‍य में दीं कितनी सीटें और किसे बनाया पीएम





नई दिल्ली। देश के सट्टा बाजार ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का अगला पीएम मान लिया है, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी को भी 317 सीटें मिलने का आकलन लगाया जा रहा है। जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस की हालत बेहद पतली है। सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस 2 अंकों तक ही सिमट जाएगी। यही हाल आम आदमी पार्टी का है। सट्टा बाजार का मानना है कि राजनीति में बदलाव की बयार लेकर आई 'आप' लोकसभा चुनावों में 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो बड़ी बात होगी। (पढ़ें- सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को किस राज्‍य में कितनी सीटें मिलेंगी)
 
मुंबई और इंदौर के सट्टा बाजार ने पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नरेंद्र मोदी के लिए 42 पैसे का भाव तय किया है। सट्टा बाजार मान चुका है कि उनके पीएम बनने में कोई अड़चन नहीं आएगी, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 6.5 रुपए का भाव तय किया गया है, यानी वे पीएम कुर्सी से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं। इससे इतर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सट्टा बाजार दांव लगाने को ही तैयार नहीं है। उनके लिए जो 500 रुपए का भाव तय किया गया है जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए बड़ा उलटफेर तो दूर अपनी साख बचाने तक का संकट उत्पन्न हो जाएगा। केजरीवाल के लिए दिल्ली भी सदमा लेकर आएगी, जहां उनका व्यापक जनाधार माना जाता है। यहां की 7 सीटों में से 6 सीटें सीधे बीजेपी के खाते में जाना सट्टा बाजार ने तय माना है।
 
दूसरी ओर, बीजेपी को मिलने वाली राज्यवार सीटों का गणित भी बेहद रोचक है। सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी शासित राज्यों के साथ-साथ दक्षिण में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी। जबकि पूर्वोत्तर में मोदी की तमाम मेहनत के बाद भी आशातीत नतीजे नहीं मिल पाएंगे। तकरीबन यही हाल अधिकांश केंद्र शासित प्रदेशों का भी है।
सट्टा बाजार में कौन बनेगा पीएम- 
सट्टा बाजार ने मोदी, राहुल के अलावा ममता बनर्जी और मुलायम सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल के जो भाव तय किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। इसी तर्ज पर पार्टियों के रेट भी तय किए गए हैं। सट्टेबाजों के मुताबिक, कांग्रेस को 70 से 80 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं आप 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो आश्चर्य होगा।  
 
पीएम पद के उम्मीदवारों के भाव- 
 
ममता बनर्जी- 16 रुपए 
अरविंद केजरीवाल- 500 रुपए
सीटों के हिसाब से राजनीतिक दलों का भाव- 
सट्टा बाजार ने बीजेपी के लिए 200 से 225 सीटों के मिलने पर भाव तय किए हैं। इसी तरह कांग्रेस को 70 से 80 सीटें मिलने के अनुमान के साथ भाव तय किए गए हैं। आम आदमी पार्टी को सट्टेबाज 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं। 
 
बीजेपी- 
200 सीटें- 0.22 पैसे
210 सीटें- 0.57 पैसे
225 सीटें- 1.80 पैसे
 
कांग्रेस 
70 सीटें- 0.24 पैसे
75 सीटें- 0.58 पैसे
85 सीटें- 1.60 पैसे
 
आम आदमी पार्टी
6 सीटें- 0.34 पैसे
8 सीटें- 1.15 पैसे
9 सीटें- 1.90 पैसे
10 सीटें- 2.75 रुपए
(भाव प्रति एक रुपए के हिसाब से हैं।)
बीजेपी को पूरे देश में शानदार सफलता-
 
सट्टा बाजार का मानना है कि देश को कांग्रेस मुक्त करने की विचारधारा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी को इस बार शानदार सफलता मिलेगी। सट्टेबाजों के अनुसार, बीजेपी शासित राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, गोवा आदि में जहां कांग्रेस और दूसरे बड़े दलों का सफाया कर भगवा परचम लहराएगा, वहीं उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी मोदी-लहर देखने को मिलेगी, जहां अब तक पार्टी का जनाधार बेहद सिमटा हुआ था। सट्टा बाजार बीजेपी को सबसे बड़ा फायदा यूपी में होता देख रहा है, जहां उसे 80 में से 50 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं तमिलनाडु में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते दिख रही है। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों में मोदी का जादू फीका पड़ता दिख रहा है। 
 
लोकसभा चुनाव 2014 भाजपा के लिए राज्यवार मिलने वाली सीटें
 
अनुमानित सीटें/कुल सीटें
1- मध्यप्रदेश - 26/29
2- उत्तर प्रदेश- 50/80
3- आंध्रप्रदेश - 26/42
4- अरुणाचल प्रदेश- 1/2
5- असम-7/14
6- बिहार 30/40
7- छत्तीसगढ़ 11/11
8- गोवा- 2/2
9- गुजरात- 24/26
10 हरियाणा- 4/10
11 हिमाचल प्रदेश- 1/4
12 जम्मू-कश्मीर- 1/6
13 झारखंड- 10/14
14 कर्नाटक-18/28
15 केरल- 4/20
16 महाराष्ट्र- 35/48
17 मणिपुर- 0/2
18 मेघालय- 0/2
19 मिजोरम- 0/1
20 नागालैंड- 0/1
21 ओडिशा- 7/21
22 पंजाब - 8/13
23 राजस्थान- 23/25
24 सिक्किम 0/1
25 तमिलनाडु- 8/39
26 त्रिपुरा- 0/2
27 उत्तराखंड- 4/5
28 प. बंगाल- 12/42
29 दिल्ली- 6/7
30 अंडमान-निकोबार 0/1
31 चंडीगढ़-1/1
32 दादर-नागर हवेली 0/1
33- दमन व दीव- 0/1
34 लक्षद्वीप 1/1
35 पुड्डुचेरी - 0/1
 
कुल- 317/543

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...