डूंगरपुर/जोधपुर। कुवैत में वीजा नियमों के उल्लंघन पर गुरुवार
देर रात से एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस्तकलाल व शर्क क्षेत्रों
में हुई कार्रवाई में 500 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अधिकतर
लोग डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सागवाड़ा, गलियाकोट क्षेत्र के है।
कुवैत में कार्यरत डूंगरपुर जिले के राजपुर निवासी मुकेश कलाल ने
भास्कर को फोन कर बताया कि कुवैत की पुलिस ने भारतीय समयानुसार गुरुवार रात
10.30 बजे धरपकड़ शुरू कर दी। इस्तकलाल, शर्क क्षेत्रों में अचानक हुई
कार्रवाई से वहां काम कर रहे लोग भयभीत हो गए।
उस समय लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस की
धरपकड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कमरों में सोए, बैठे लोगों को उठा-उठाकर
गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में करीब 500 लोगों को पकड़ा गया है। मुकेश
कलाल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक डूंगरपुर, बांसवाड़ा,
सागवाड़ा क्षेत्रों के लोग है। जिनकी संख्या करीब 300 से 350 लोग है। यह
धरपकड़ भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे तक जारी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)