आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जून 2013

कोटा से निकले 11 राज्यों के टॉपर,


 कोटा। मेडिकल के पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट नीट, 2013 में देश के 11 राज्यों की स्टेट मेरिट सूची में प्रथम रैंक पर कोटा कोचिंग के छात्र क्वालिफाई हुए हैं। ये सभी छात्र एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट से हैं। राज्य में 43,785 परीक्षार्थियों में से विभिन्न केटेगरी में 27,720 छात्र क्वालिफाई घोषित किए गए हैं। देशभर में 6.58 लाख में से 3.66 लाख छात्र क्वालिफाई हुए हैं, जिसमें से 25 हजार से ज्यादा छात्र कोटा के कोचिंग संस्थानों से हैं।

एलेन से सर्वाधिक 23103 क्वालिफाई
निदेशक बृजेश माहेश्वरी के अनुसार, नीट,2013 में संस्थान से सर्वाधिक 23,103 छात्र क्वालिफाई हुए हैं। ऑल इंडिया मेरिट में प्रथम रैंक सहित टॉप-10 में 4, टॉप-50 में 21 और टॉप-100 में 34 छात्रों ने सफलता अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया। 11 राज्यों में स्टेट टॉपर देने के साथ ही देशभर में किसी एक कोचिंग संस्थान से सर्वाधिक 23,103 छात्र क्वालिफाई हुए हैं। इसमें 18027 क्लासरूम और 5076 डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से हैं। 11 राज्यों में राजस्थान, मप्र, गुजरात, सिक्किम, असम, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पंजाब व उत्तराखंड के स्टेट टॉपर शामिल हैं।

कोटा के पवन को रैंक 71
शहर के छात्र पवन शर्मा को ऑल इंडिया रैंक-71 पर सफलता मिली है। वह स्टेट रैंक-11 पर चयनित हुआ है। महावीर नगर विस्तार में रहने वाले पिता डॉ.डीके शर्मा व मां डॉ.रेणु शर्मा ने बताया कि पवन ऑल इंडिया टॉपर आयुष के साथ पढ़ता था और साथ में क्रिकेट खेलता था। भवानीमंडी का छात्र विनोद मीणा को एसटी केटेगरी में एआईआर-10 पर सफल रहा।
बंसल क्लासेस के चेयरमैन वीके बंसल के अनुसार, संस्थान से पहले ही साल में 269 छात्र क्वालिफाई हुए हैं। अंकिता संजीव नायक को गोवा में स्टेट रैंक-19 व शाहीन आरा को असम में स्टेट रैंक-6 व सुशांत को झारखंड में स्टेट रैंक-20 मिली है। रेजोनेंस से 547 छात्र सफल रहे। कॅरिअर पॉइंट से 20 हजार रैंक में से 1081 छात्र सफल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...