अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम 65.56 प्रतिशत रहा। कोटा से तीन छात्रों ने स्टेट मेरिट में स्थान बनाया है। स्टेट मेरिट में गवर्नमेंट गल्र्स सीसै स्कूल दादाबाड़ी कोटा की राखी अग्रवाल को सातवीं रैंक (96.50 प्रतिशत) व ममता चिल्ड्रन सीनियर सैकंडरी स्कूल विज्ञाननगर के क्षितिज अग्रवाल 11 वीं रैंक (95.83) एवं ज्योति बाल सीनियर सैकंडरी स्कूल सांगोद के कल्पित पोकरा को 14 वीं रैंक (95.33) मिली हैं। इस साल 11,70,790 परीक्षार्थी में 66,186 प्रथम, 1,71,751 द्वितीय और 70,703 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 जून 2013
10 वीं की स्टेट मेरिट में कोटा से तीन छात्र
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम 65.56 प्रतिशत रहा। कोटा से तीन छात्रों ने स्टेट मेरिट में स्थान बनाया है। स्टेट मेरिट में गवर्नमेंट गल्र्स सीसै स्कूल दादाबाड़ी कोटा की राखी अग्रवाल को सातवीं रैंक (96.50 प्रतिशत) व ममता चिल्ड्रन सीनियर सैकंडरी स्कूल विज्ञाननगर के क्षितिज अग्रवाल 11 वीं रैंक (95.83) एवं ज्योति बाल सीनियर सैकंडरी स्कूल सांगोद के कल्पित पोकरा को 14 वीं रैंक (95.33) मिली हैं। इस साल 11,70,790 परीक्षार्थी में 66,186 प्रथम, 1,71,751 द्वितीय और 70,703 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)