ऐ नादा
तू फ़िक्र ना कर
तेरी बेवफाई पर
मेरी चुप्पी का ..
यह प्यार व्यार
धोखा और बेवफाई तो
में फिर बाद में देख लूँगा .
अभी तो
में उलझा हूँ
सरबजीत ..
चीन घुसपेठियों
सहित
देश की दूसरी समस्याओं को
सुलझाने के लियें
में कोशिश क्र रहा हूँ
अभी
देश के नोजवानों
और सोती हुई सरकार को
जगाने की ...
ऐ बेवफा
थोडा सब्र कर
में फिर आऊंगा
तेरी बेवफाई के किस्सों पर ....
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तू फ़िक्र ना कर
तेरी बेवफाई पर
मेरी चुप्पी का ..
यह प्यार व्यार
धोखा और बेवफाई तो
में फिर बाद में देख लूँगा .
अभी तो
में उलझा हूँ
सरबजीत ..
चीन घुसपेठियों
सहित
देश की दूसरी समस्याओं को
सुलझाने के लियें
में कोशिश क्र रहा हूँ
अभी
देश के नोजवानों
और सोती हुई सरकार को
जगाने की ...
ऐ बेवफा
थोडा सब्र कर
में फिर आऊंगा
तेरी बेवफाई के किस्सों पर ....
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)