एक
अल्पज्ञानी नरेंदर मोदी जी ने कल कर्नाटक में कोंग्रेस के लियें भाषण में
कहा के गाँधी जी ने कहा था के आज़ादी हमे मिल गयी अब कोंग्रेस खत्म कर दो
लेकिन कोंग्रेस खत्म नहीं हुई और चल रही है ..जी हाँ दोस्तों यह नरेंदर
मोदी जेसे अल्पज्ञानी कह सकते है क्योंकि वोह कोंग्रेस के बारे में तो
जानते नहीं उन्होंने या उनके पुरखों ने कोंग्रेस के साथ मिलकर या अकेले भी
देश को आज़ाद कराने के लियें कोई कुर्बानी नहीं दी है इसीलियें वोह नहीं
जानते के आज़ादी के आन्दॉन में कोंग्रेस थी और फिर जब देश आज़ाद हो गया तो
भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस यानी इन्डियन नेशनल कोंग्रेस बनी और फिर इंदिरा
जी के वक्त कोंग्रेस का विभाजन हुआ गाय बछड़े से मुक्ति लेकर पंजे का निशान
लिया तो जनाब कोंग्रेस आज़ादी के आन्दॉन वाली पार्टी तो कब की खत्म हो गयी
अब तो एक नये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विधिक प्रावधानों के तहत
लोकतान्त्रिक इन्डियन नेशनल कोंग्रेस है जो इन दिनों कोंग्रेसियों के कब्जे
में कम और भाजपा छोड़कर आये जन्संग्घी ताज़े कोंग्रेसियों ..पूंजीपतियों और
सेवानिव्रत्त अफसरशाहों के कब्जे में ज्यादा है और कोंग्रेस अपनी निति से
हठ कर विधान प्रणाली से हठ कर जब चलने लगी नरेंदर मोदी जेसे लोग कोंग्रेस
पर सवाल उठाने लगे है शायद कोंग्रेस के खिलाफ यह हिमाक़त करने की हिम्मत
कोंग्रेस की नादानियों चापलूसों की मनमानियों के कारण हुई है वर्ना हमारी
कोंग्रेस तो इन्डियन नेशनल कोंग्रेस है जिसमे त्याग समर्पण और राष्ट्रीयता
का पाठ पढाया जाता है मनमोहन सिंह ...अहलुवालिया जेसे लोगों की कोकटेल ने
कंग्रेस को बदनाम कर दिया है इन्हें हटाओ कोग्न्रेस बचाओ देश बचाओ
..........................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)