आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 मई 2013

घर में घुसा सरपंच का बेटा, दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला को जिंदा जला दिया



 हनुमानगढ़ / कोटा । मंदरपुरा गांव में शुक्रवार रात दुष्कर्म का विरोध करने पर एक दलित महिला को जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीतू उर्फ जीतिया को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है।
पीडि़ता 23 वर्षीय मंजू ने मरने से पहले मजिस्ट्रेट को दिए बयान में बताया कि वह शुक्रवार रात अपने घर में सो रही थी। उसका पति तूड़ी की रखवाली के लिए घर के बाहर सोया हुआ था। रात 11 बजे आरोपी जीतिया (20) पुत्र नारायणसिंह ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
सहायता के लिए शोर मचाने पर आरोपी ने पास में रखे केरोसीन को उसके ऊपर डालकर आग लगा दी और मौके से भाग निकला। शोर सुनकर परिजन घर में आए और आग बुझाई। उपचार के लिए उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...