तुम नहीं साथ तो फिर याद भी आते क्यूँ हो
इस कमी का मुझे एहसास दिलाते क्यूँ हो
डर जमाने का नहीं दिल में तुम्हारे तो फिर
रेत पर लिखके मेरा नाम मिटाते क्यूँ हो
दिल में चाहत है तो काँटों पे चला आयेगा
अपनी पलकों को गलीचे सा बिछाते क्यूँ हो
हमपे उपकार बहुत से हैं तुम्हारे,माना
उँगलियों पर उसे हर बार गिनाते क्यूँ हो
जाने कब इनकी ज़ुरूरत कहीं पड़ जाए तुम्हें
यूं ही अश्कों को बिना बात बहाते क्यूँ हो
ज़िन्दगी फूस का इक ढेर है इसमें आकर
आग ये इंतज़ार की सरकार लगाते क्यूँ हो .....
तुम नहीं साथ तो फिर याद भी आते क्यूँ हो
इस कमी का मुझे एहसास दिलाते क्यूँ हो
डर जमाने का नहीं दिल में तुम्हारे तो फिर
रेत पर लिखके मेरा नाम मिटाते क्यूँ हो
दिल में चाहत है तो काँटों पे चला आयेगा
अपनी पलकों को गलीचे सा बिछाते क्यूँ हो
हमपे उपकार बहुत से हैं तुम्हारे,माना
उँगलियों पर उसे हर बार गिनाते क्यूँ हो
जाने कब इनकी ज़ुरूरत कहीं पड़ जाए तुम्हें
यूं ही अश्कों को बिना बात बहाते क्यूँ हो
ज़िन्दगी फूस का इक ढेर है इसमें आकर
आग ये इंतज़ार की सरकार लगाते क्यूँ हो .....
इस कमी का मुझे एहसास दिलाते क्यूँ हो
डर जमाने का नहीं दिल में तुम्हारे तो फिर
रेत पर लिखके मेरा नाम मिटाते क्यूँ हो
दिल में चाहत है तो काँटों पे चला आयेगा
अपनी पलकों को गलीचे सा बिछाते क्यूँ हो
हमपे उपकार बहुत से हैं तुम्हारे,माना
उँगलियों पर उसे हर बार गिनाते क्यूँ हो
जाने कब इनकी ज़ुरूरत कहीं पड़ जाए तुम्हें
यूं ही अश्कों को बिना बात बहाते क्यूँ हो
ज़िन्दगी फूस का इक ढेर है इसमें आकर
आग ये इंतज़ार की सरकार लगाते क्यूँ हो .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)