दोस्तों
राजस्थान में कोटा पुलिस का रवय्या बच्चीयों के साथ बलात्कार के मामले में
पुलिस और अपराधी पक्ष का रहा है यहाँ बलात्कारियों को पुलिस बचाने का
प्रयास करती है और आई जी कोटा को इस मामले में शिकायत करे तो वोह महिला
संगठनों को धमकाते है और उन्हें खरी खोटी भी सुनाते है लेकिन कहते है इश्वर
के घर देर है अंधेर नहीं है इसी लियें महिला आयोग राजस्थान ने इस मामले
में प्रसंज्ञान लेकर मुख्य सचीव को पत्र लिखने
का मानस बनाया है अब देखते है के महिलाओं के प्रति संवेदनशील सरकार इस
मामले में कोटा के पुलिस अधिकारीयों और कार्यवाही के प्रति उपेक्षा रखने
वाले आई जी का क्या हश्र करती है ...कोटा आई जी और दादाबाड़ी पुलिस
अनुसन्धान अधिकारी प्रथ्विराज सहित दादाबाड़ी थानाधिकारी के खिलाफ अभी हाल
ही में कोटा प्रवास पर आये राजस्थान वक्फ विकास परिषद के चेयरमेन हाजी
अब्दुल गफ्फार से भी महिला संगठनों ने शिकायत की थी अब देखते है सरकार
पुलिस अधिकारीयों और पुलिस अनुसन्धान अधिकारियों को बचाने के लियें क्या
जुगत करती है ........................कोटा की इस गम्भीर घटना के मामले में
सोशल साईट पर भी कुछ लोगों ने साथ दिया मिडिया ने भी उपेक्षा की थी लेकिन
कुछ मीडियाकर्मियों ने संवेदनाये दिखाई थी उन्हें धन्यवाद और उनसे अपेक्षा
है के एक तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कारी को सज़ा दिलवाने और ऐसे
बलात्कारी को बचाने की कोशिशों में जुटे पुलिस अधिकारी और अनुसन्धान
अधिकारी को सज़ा दिलवाने में पीड़ित की मदद करे ...अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)