आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अक्तूबर 2012

पूर्व राज्यपाल और पंडित नवल किशोर शर्मा नहीं रहे


जयपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा का सोमवार को यहां फोर्टिस अस्पताल में सोमवार रात 11:15 बजे निधन हो गया। 88 वर्षीय शर्मा  पिछले कई दिनों से बीमार थे। उनके पुत्र बृजकिशोर राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।
शर्मा की पार्थिव देह को सुबह जनता कॉलोनी स्थित निवास बी-50 पर सुबह 7:30 बजे से अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। दोपहर बाद 3.30 बजे आदर्श नगर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जयपुर सांसद महेश जोशी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक जताया है।
युवाओं को प्रोत्साहन दिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, पंडित नवल किशोर शर्मा के साथ एक पूरी पीढ़ी चली गई है। उनका मेरे प्रति बड़ा स्नेह रहा। वे पुरानी पीढ़ी के बड़े स्तंभ थे। 
दलगत राजनीति से ऊपर थे
नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे बोली, नवलजी ने दलगत राजनीति से ऊपर काम किया। यकीन नहीं होता कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...