आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2012

महाराज के बेटे की शादी में एक करोड़ की लाइटिंग


हरिद्वार. बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी  के बाद मंगलवार को एक और शाही-शादी देखने को मिलेगी। यह हाई प्रोफाइल शादी कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज और उत्‍तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के बेटे श्रद्धेय की है।
 
शादी समारोह की भव्‍यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात की लाइटिंग पर एक करोड़ से ज्‍यादा रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शाही व्‍यंजनों के लिए 400 गैस सिलेंडरों के इंतजाम किए गए हैं। शादी में हिस्‍सा ले रहे वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए करीब 350 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडियां भी मौजूद रहेंगी।
 
विवाह समारोह की सभी तैयारियां देवभूमि की परंपरा के अनुरूप की जा रही हैं। विशेष तौर पर ढोल वादक, मंगलेर (मांगल गीत गाने वाले) और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्र के भी इंतजाम किए गए हैं। शादी में आयोजनों के दौरान गाए जाने वाले मांगल गीतों की छटा भी बिखरेगी। बारात रवाना होने से पहले निशाण भी घुमाया जाएगा। पहाड़ी इलाकों में निशाण एक खास किस्‍म का झंडा होता है, जिसे शुभ कार्य में लगाया जाता है। इसके अलावा पहाड़ से 21 परंपरागत ढोल वादक भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें से कई कलाकार विदेशों में भी प्रस्तुति दे चुके हैं।      
 
खानपान भी उत्तराखंडी होगा। मसलन, अरसा, दाल की पकौड़ी, झंगोरे की खीर आदि। विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों को गढ़ कल्यौ के रूप में अरसे का स्वाद चखने को मिलेगा। अरसा चावल से बनाए जाने वाला पारंपरिक व्यंजन है, जो मांगलिक आयोजनों में बनता है। इसके अलावा मेहमान रोट, फाणू, कफली, थिंचोंड़ी और अन्य पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे। 
 
गढ़वाल से सांसद सतपाल महाराज के बेटे श्रद्धेय का विवाह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ और रेणु देवी की पुत्री आराध्या से हो रहा है। ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ परिवार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के रिश्तेदार हैं लेकिन उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं। आराध्या ने शिमला से अंग्रेजी से एमए किया है। वह अपनी दो बहनों में सबसे छोटी हैं। दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...