आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 सितंबर 2012

विशेषाधिकार समिति के पास पहुंचा राज्‍यसभा में मारपीट का मामला



नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा में बुधवार को हुई हाथापाई का मामला विशेषाधिकार समिति तक पहुंच गया है। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने बसपा सदस्‍यों के 'दुर्व्‍यवहार' की शिकायत विशेषाधिकार समिति से की है।
केंद्र सरकार की नौकरियों में प्रमोशन के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक कैबिनेट की मंजूरी के बाद बुधवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमोशन में कोटा लागू करने के सरकार के फैसले पर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बीच ही राज्‍यसभा में कार्मिक राज्‍यमंत्री वी. नारायणसामी ने बिल () पेश कर दिया। बिल पेश होते ही कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। (
इससे पहले 11 बजे हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई थी। 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल बिल का विरोध करने के लिए खड़े हुए। वह अपनी पार्टी के सांसदों के साथ वेल की ओर बढ़ने लगे। बसपा सांसदों ने उनका रास्‍ता रोका। इसी दौरान बसपा सांसद अवतार सिंह करीमपुरी और अग्रवाल आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर जम कर धक्‍कामुक्‍की  की। दोनों में हाथापाई हुई। वरिष्‍ठ सांसदों ने हस्‍तक्षेप कर मामला शांत किया। लेकिन हंगामा जारी रहा। इस हंगामे के बीच ही आसन से बिल पेश करने का आदेश आया और सामी ने बिल पेश कर दिया। बिल पेश करते ही कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। दो बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा बदस्‍तूर जारी रहा। अंतत: कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दी गई।
उधर, बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...