आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 सितंबर 2012

मर गई इंसानियत, अस्पताल कर्मियों ने कूड़े के ढ़ेर पर फेंक दिया मरीज को


अमृतसर। स्थान : गुरु नानक देव अस्पताल, इमरजेंसी वार्ड,
समय : सुबह के 8.00 बजे।
वार्ड के बाहर पड़े बेंच पर तड़पता एक 30 वर्षीय युवक। रह-रह कर उसके गले से चीख निकल रही है और वह दर्द से कराह जाता है। उसने तीन दिन से कुछ खाया-पीया नहीं है। उठने की कोशिश करता है। कमजोरी व दर्द के कारण टांगें जवाब दे जाती हैं और वह धड़ाम से गिर जाता है। आधे घंटे से वह इस स्थिति से गुजर रहा है। साढ़े आठ बजे दर्जा चार मुलाजिम व्हील चेयर लेकर आता है और उसे लाद लेता है। कुछ पल बाद ही वह व्यक्ति अस्पताल के बाहर पड़े कूड़े के ढेर के पास नजर आता है। उसे फेंक कर कर्मी चलते बने और युवक तड़पने लगा। इसी हालत में वह पूरे चार घंटे 36 मिनट तक रहा, मगर किसी अस्पताल कर्मी को उसकी स्थिति पर तरस नहीं आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...