आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 सितंबर 2012

कोयले की कालिख: 'दागदार' होते 13 बड़े किरदार


नई दिल्ली. कोयला आवंटन घोटाला लगातार सुर्खियों में है। कोयले (समझिए पूरा अर्थशास्त्र) की कालिख में 'दागदार' होते किरदारों में ताजा नाम 'कानुपर के श्री श्रीप्रकाश' का आ रहा है। कोयला घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक जारी है। सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर विपक्ष सरकार पर कोयला खदानों के गलत आवंटन का आरोप लगा रहा है। लेकिन सरकार अपने बचाव में यह तर्क दे रही है कि उसने सिर्फ उसी परंपरा का पालन किया है, जो 1993 से सभी सरकारें अपनाती रही हैं।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया न अपनाकर सरकारी खजाने को करीब 1.86 करोड़ रुपये का 'चूना' लगाया गया है। लेकिन सरकार का तर्क है कि जब कुछ खदानों को छोड़कर किसी से भी कोयला निकाला ही नहीं गया तो घोटाला कैसे हो गया। इस पर विपक्ष का तर्क है कि जिन कंपनियों को कोयला खदानें आवंटित की गईं, उनका बाज़ार मूल्य रातों रात कई गुना बढ़ गया, जिसके चलते ऐसी कंपनियों ने मोटा मुनाफा कमाया।

यूपीए के कार्यकाल के दौरान 2006 से लेकर 2010 के बीच 142 कोयला खदानें आवंटित की गईं। लेकिन अभी तक 80 फीसदी से भी अधिक आवंटियों ने अब तक अपने ब्लॉकों से कोयला उत्पादन शुरू नहीं किया है। एक तरफ तो सरकार ने इन ब्लॉकों के आवंटन में जबर्दस्त तेजी दिखाई और दूसरी तरफ उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ खास नहीं किया कि आवंटन कराने वाली कंपनियां कोयला उत्पादन करना शुरू कर दें। तमाम विवादों के बाद अब सरकार ने एक कमेटी बनाई है जो यह देखेगी कि कितने आवंटी ऐसे हैं, जिन्होंने जान-बूझकर यह देरी की और कितने आवंटी ऐसे हैं जो जमीन अधिग्रहण या अपनी खनन योजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति न मिलने की वाजिब वजहों के चलते काम शुरू नहीं कर सके। गौरतलब है कि कोल ब्लॉक आवंटन के पीछे सरकार का सबसे बड़ा तर्क यही था कि इससे घरेलू कोयला उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...