आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अगस्त 2012

अखिलेश के मंत्री बोले- घूस लेने वाले अफसरों की ले लूंगा जान





लखनऊ. यूपी में भ्रष्टाचार के सामने बेबस दिख रही अखिलेश सरकार के मंत्री राज किशोर सिंह ने कहा है कि वह रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को या तो जान से मार देंगे या अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। अलीगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए हॉर्टिकल्‍चर व फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय के मुखिया ने कहा, 'अगर कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता हुआ पकड़ा गया तो उसे पकड़ कर मार दूंगा या खुद इस्तीफा दे दूंगा।'

अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि जो अधिकारी मेहनत करता है वो थोड़ी बहुत चोरी कर सकता है। इस बयान की सफाई में शिवपाल ने कहा था कि मीडिया ने उनका अधूरा बयान दिखाया।
भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत जो भी व्‍यक्ति किसी को जान से मारने की धमकी देता है उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। राज किशोर सिंह बस्ती जिले की हरैया विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह विधानसभा में उनकी तीसरी पारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...