आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अगस्त 2012

त्योहारों के संगम पर नया त्योगार कोमी एकता रोजा इफ्तार ..ममता शर्मा चेयरमेन महिला आयोग मुख्यातिथि रहेंगी

हिंदुस्तान में गंगा जमना तहज़ीब भाईचारा और सद्भावना तो है ही ..........लेकिन कुदरत ने भी त्योहारों के संगम की मिसाल बना दी है और इस दिन एक तरफ जन्माष्ठमी पर कृष्ण जन्मोत्सव होगा तो......... दूसरी तरफ अलविदा की जुमे की नमाज़ के बाद कोटा में रोजा इफ्तार है ............कोटा कोटडी क्षेत्र स्थित नोजवान कमेटी के तबरेज़ पठान ..अनवर हुसेन वगेरा ने कल यहाँ जंगलीशाह बाबा महफिल खाने पर रोजा इफ्तार रखा है ..रोज़े इफ्तार में खुसूसी तोर पर शहर काजी अनवर अहमद की सरपरस्ती में उनके सुपुत्र नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद साहब रखेंगे ..मशहूर नात ख्वाह जनाब जमील कादरी नात पढ़ेंगे .....कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कोटा की बेटी ..बूंदी की बहु ..राजस्थान में लोकप्रिय और पुरे भारत की महिलाओं की संरक्षक राष्ट्रिय महिला आयोग की चेयरमेन श्रीमती ममता शर्मा होंगी ..इन्हीं के साथ कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और हाडोती के युवाओं के दिलों की धड़कन कोटा दरबार के सुपुत्र युवराज इजय्राज सिंह भी रहेंगे ...रोजा इफ्तार कार्यक्रम में जिला वक्फ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी ...नायब सदर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ....कोटा पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश ............प्रदेश कोंग्रेस महासचिव पंकज मेहता ....कोटा शहर जिला अध्यक्ष गोविन्द जी शर्मा ..समाज सेवक डॉक्टर ऍन डी पठान ..राष्ट्रिय बुनकर संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष अकरम खान कोटा नगर निगम की महापोर डोक्टर रत्ना जेन ...नगर विकास न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित कई लोग इफ्तार कार्यक्रम में शामिल रहेंगे .......इत्तेफाक की बात है के कोटा में छोटे देवता जी की पुत्री ममता जी क्रष्ण जन्माष्ठमी के दिन कोटा में किसी रोज़े इफ्तार के कार्यक्रम में है और वोह भी ऐसा रोज़ा जो अल्विदे की जुमे की इबादत के साथ हो कुदरत का यह इत्तेफाक है के त्योहारों का यह संगम बन गया है और इस दिन को कोटा की नोजवान कमेटी के भाई तबरेज़ पठान और अनवर हुसेन ने कोमी एकता भाईचारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए इस दिन रोज़े इफ्तार का आयोजन कर सभी को एक छत के नीचे ला खड़ा किया है ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...