आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2012

'विलेन' बने अन्ना: फूंका गया पुतला, दिग्विजय-शकील ने ली चुटकी

नई दिल्ली.जंतर मंतर पर अनशन खत्म कर राजनीति में कूदने के फैसले को लेकर अन्ना हजारे अब निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और शकील अहमद ने इस पर चुटकी ली है। शकील ने ट्वीट किया है, 'आम तौर पर नेताओं को राजनीति में उतरने के बाद भ्रष्‍टाचार के आरोप झेलने पड़ते हैं, लेकिन टीम अन्‍ना के सदस्‍यों पर पहले ही ऐसे आरोप लग रहे हैं।'

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्विटर के जरिए टीम अन्‍ना पर निशाना साधा है। उन्‍होंने लिखा, 'टीम अन्‍ना को लगता है कि भारत के सभी मतदाता फेसबुक-ट्विटर यूजर हैं।मुझे खुशी है कि उन्‍होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया है। अब वह असली भारत की खोज करेंगे।'

भले ही तमाम सर्वे में लोगों ने टीम अन्ना के राजनीति में आने के फैसले का स्वागत किया हो, लेकिन जमीनी तौर पर इसका विरोध ही नजर आ रहा है। अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में भी लोग इसके खिलाफ हैं। अन्ना के करीबी सुरेश पठारे ने कहा है कि अन्ना को राजनीति से दूर रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...