आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2012

मियामर ..असम के मामले में राष्ट्रपति के नाम कोटा कलेक्टर को ज्ञापन दिया

कोटा के आम मुसलमानों की तरफ से आज कोटा शहर काजी की सदारत में जिला कलेक्टर के जरिये महामहीम राह्त्र्पति महोदय को आसाम और मियामर मामले में दो अलग अलग ज्ञापन देकर वहां की स्थिति सूधारने के सफलतम प्रयास करने की मांग की है ....कोटा शहर क़ाज़ी अनवर अहमद की सदारत में जिला कलेक्टर जी एल गुप्ता के जरिये राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है के असम में बदले की भावना से निशाना बनाकर मुसलमानों का एकतरफा नरसंहार किया जा रहा है उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया है इसलियें दोषी लोगों को दंडित करवाया जाए और जो लोग डर खोफ के माहोल में है उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए क्षतिपूर्ति राशी दी जाए पुनर्वास शिविर लगाये जाये और योजनाबद्ध तरीके से जो लोग हमला कर रहे है उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए जिन निर्दोषों को झूंठे मुकदमों में बंद किया है उन्हें छोड़ा जाए ..ज्ञापन में कहा गया है के इस मामले में महामहीम राज्यपाल महोदय को आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी किये जाये ..इसी तरह से दुसरे ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से अपील की गयी है की म्यामार के प्रधानमन्त्री को भारत में स्थित उनके राजदूत के जरिये अमन और इन्साफ का पैगाम पहुंचाया जाए और मियामार में सामूहिक नरसंहार और हिंसा के दोषी लोगों को दंडित करवाने के लिए कहा जाए मियामर में शांति स्थापित करने के लियें भारत से शांति सेना भेजी जाए और वहां के जो पीड़ित है उनके पुनर्वास के लियें भारत से भी राहत सामग्री भिजवाई जाये ..ज्ञापन में यह भी कहा गया है के अगर मियामर सरकार भारत के निर्देशों को नहीं मानती है तो उससे मेट्रिक सम्बन्ध तोड़ कर वहा दखल देने के लियें संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के प्रतिनिधि के जरिये कार्यवाही करने का दबाव बनाया जाये ....शहर काजी अनवर अहमद के साथ एडवोकेट अख्तर खान अकेला .गुलशेर अहमद ..डोक्टर जफर प्रगति ....खलील इंजीनियर शफी भाई सहित नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद साथ थे ...शहर काजी साहब ने एक अन्य ज्ञापन देकर आई जी कोटा रेंज अमृत कलश से हाल ही में ईद के एक दिन पहले रंगबाड़ी कब्रिस्तान में तोड़फोड़ करने वालों को दंडित करवाने और भविष्य में धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तानों की सुरक्षा के लियें आवश्यक कार्यवाही की मांग की ..आई जी कोटा रेंज ने इस मामले में शीघ्र ही गम्भीर कदम उठाने की बात कही है ..जिला वक्फ कमेटी कोटा के सद्र अज़ीज़ अंसारी और तबरेज़ पठान ने भी इस मामले में प्रथक से ज्ञापन दिया है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...