आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अगस्त 2012

अशोक गहलोत जादूगर के साथ बाज़ीगर भी है जो खतरनाक रास्तों को पार करना जानते है

राजस्थान का एक जादूगर जिसे एक नट की तरह पतली डोरी पर बेलेंस बनाकर सरकार के पांच साल का सफर तय करने का खतरनाक ना मुमकिन काम दिया गया है जिसे अब तक तो इस जादूगर ने बहतरीन तरीके से आधे से ज्यादा रास्ता पार कर लिया है ...जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है राजस्थान की सियासत के जादूगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ......जिन्होंने विकट परिस्थितियों और बिगड़े हालातों में भी राजस्थान में कोंग्रेस की सरकार बनाई ..अल्पमत को बहुमत में बदला और आज भी वोह बढ़ी सावधानी से सरकार चला रहे है उनका यह कदम सही मायनों में एक रस्सी पर जेसे बाज़ीगर बेलेंस बनाकर चलता है उसकी तरह है जिसमे सावधानी हटी के दुर्घटना घटी लेकिन यह करिश्मा अशोक गहलोत खूब अच्छी तरह से करना जानते है और इसीलियें लाख प्रयासों के बावजूद भी विपक्ष और उनके विरोधी उनका कुछ बिगड़ नहीं पा रहे है गहलोत ने सरकार का यह सफर इस रस्सी पर पूरा बेलेंस बनाकर बखूबी पार किया है और अब तो बस मंजिल करीब है ..राजस्थान के लोग गहलोत की इसी अदा को जादूगरी ..गाधीगिरी कहते है और गहलोत मुस्कुरा कर पारदर्शी प्रशासन ..बेटी बचाव ..बेटी पढ़ो ..भ्रष्टाचार भगाओ ..सभी को न्याय दो का नार ही नहीं देते बलके इसी क्रियान्वित भी करके बताते है ..इसीलियें तो कहते हैं के कुछ बात है के हस्ती मिटती नहीं हमारी वरना बरसों सर दुश्मन रहा है दोरे जहाँ हमारा .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...