आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अगस्त 2012

दर्जनों लोगों को आग की लपटों से बचाकर जिंदगी देने वाले परवेज़ खान को सम्मानित किया

दोस्तों आप है साहिबजादा परवेज़ खान जिन्हें हाल ही में कोटा जिला प्रशासन ने अपनी सूझ बुझ से निजी अस्पताल में आग बुझाकर सेकड़ों लोगों की जाना बचाने के मामले में पुरस्कृत किया है .....जी हाँ दोस्तों साहिबजादा परवेज़ खान इंजिनियर जनाब असगर अली खान के साहिबजादे है और मेरे छोटे भाई ..यह जनाब इन दिनों कोटा के निजी चिकित्साले सुधा हॉस्पिटल में प्रबन्धक और जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत है वेसे तो परवेज़ खान हर दुखी मरीज़ की तत्काल मदद करने के लियें तत्पर रहते है और इनकी इसी अदा पर शहर के कई ज़िम्मेदार लोग भी मर मिटे है ..दूसरों की खिदमत करना इनका शोक है और इसी शोक को इन्होने इबादत बना लिया है ..अभी हाल ही में पिच्छले दिनों सुधा अस्पताल में अचानक शोर्ट सर्किट से आग लग गयी वार्ड में दर्जनों मरीज़ और तीमारदार थे .लेकिन परवेज़ खान ने अपनी सूझ बुझ से दुसरे साथियों की मदद ली और फायर ब्रिगेड आने के पूर्व प्राथमिक उपचार और प्रयास कर आग पर काबू पाए रखा साथ ही मरीजों और तीमारदारों को भी हिम्मत से बचाए रखा ..अगर घटना के दिन परवेज़ खान की सुझबुझ नहीं होती तो ना जाने केसी अनहोनी केसा बढ़ा हादसा हमे झेलना पढ़ता लेकिन अल्लाह की हिफाज़त में सभी लोग थे और परवेज़ खान की सूझ बुझ ने एक बढ़ा हादसा होने से बचा लिया... इसी तरह से पेट्रोल पम्प पर आग जनि के बाद बड़ा हादसा होने वाला था के अचानक परवेज़ खान उधर से गुज़र रहे थे उन्होंने पुलिस को तो सुचना दी ही सही साथ ही ट्रेफिक कंट्रोल कर दुर्ख्थ्ना स्थल पर लोगों को जाने से रोक दिया ... बस उनकी इसी साहसिक और सूझ बुझ की कार्यवाही के लियें कोटा जिला प्रशासन ने कल पन्द्रह अगस्त के जिला स्तरीय कार्क्रम में उन्हें प्रशस्ति पद देकर सम्मानित किया है और राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने उन्हें स्टेडियम कोटा पर उन्हें यह सम्मान देकर उत्साहवर्द्धन किया है ......परवेज़ खान के इस साहसिक और सुझबुझ भरे कार्य को सलाम और उनको सम्मान मिलने पर उन्हें और उनके परिवार मित्रजनों स्टाफ के साथियों को मुबारकबाद ...............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...