आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2012

सीमलिया टोल नाके पर कथित घटना पर सियासत में पुलिस कर्मी परेशान

दोस्तों राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरत सिंह ने कोटा के सीमलिया ग्रामीण थाना इलाके में टोल टेक्स अपर हुए झगड़े के मामले को एक नया रूप दे दिया है ..झगड़े में सुचना मिलते ही पुलिस तत्पर हुई फरियादी को बुलाया फरियादी और आरोपियों का समझोता हो गया लेकिन पुलिस ने फरियादी से मुकदमा दर्ज करने के लियें एफ आई आर ली ..आपराधियों को गिरफ्तार किया और करीब एक हफ्ते बाद उनकी जमानत हुई ..फिर समझोता हुआ बात ठंडी हो गयी लेकिन अचानक मंत्री भरत सिंह जी ने टोल टेक्स के कर्मचारियों के बयान लिए ससी त्ति वी कमरे के फुटेज देखे और फरियादियों को लेकर गृह मंत्री के पास आ धमके ...खुद थाने में गए जाँच आई जी कोटा रेंज को दी गयी लेकिन आई जी ने भी जान्च में पहले की गयी पुलिस कार्यवाही को सही माना और फिर फरियादियों के समझोते की बात को स्वीकार ..मंत्री भरत सिंह संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने फिर जान्च करवाई और जांच आई जी की जान्च के बाद जूनियर रेंक के डी आई जी साहब को दी गयी ......इस जाँच ने कोटा की पुलिस के साभी काम काज ठप्प कर दिए है इस मामले में सबसे ज्यादा आहट इलाके के पुलिस उप अधीक्षक संजय गुप्ता है जो तत्परता से मुलजिमों को गिरफ्तार कर उन्हें सबक सीखने के बाद भी राजनीति नाराजगी का शिकार बने है या फिर किसी गलत फहमी में उन्हें टार्गेट बनाकर काम किया जा रहा है जबकि इस इलाके में ट्रेनी आई पी एस के नियंत्रण में मामला है अब सियासत में नोकर शाहों को परेशान नहीं करने के मामले में मंत्रियों को कोन समझाये.......सभी जानते है अपराधी और फरियादी पूर्व जानकर थे और साथ खाते पीते थे अब फिर उनके बीच में राज़ी नाम है अदालत में भी गवाह मुकर जायेंगे फिर इस तरह के मामले को टूल देकर वक्त बर्बाद करने से क्या फायदा ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...