आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जुलाई 2012

मेरे इस देश में कोई भी ऐसा मुस्लिम नेता बताओ जिसने मुसलमानों की समस्याएं उठाई हों और इनाम पाओ

दोस्तों क्या आप हिन्दुस्तान के ऐसे किसी मुस्लिम सांसद ..राज्यसभा सदस्य...विधानसभा सदस्य ...विधान्प्रिश्षद सदस्य या मंत्री ...किसी बोर्ड के चेयरमेन को जानते है जिन्हें मुस्लिम होने की वजह से सरकार में आटे में नमक की तरह से सरकार मजे करवाती है और इनमे से किसी ने कभी भी संसद ..विधानसभा...या किसी भी मंच पर मुसलमानों की दुःख तकलीफ शोषण उत्पीडन की आवाज़ उठाई हो ..और सरकार के रवय्ये से असहमत होकर इस्तीफा दिया हो ..नहीं ना क्योंके मुस्लिमों को अब तक ऐसा कोई मुस्लिम सांसद ..विधायक..किसी बोर्ड का चेयरमेन मिला ही नहीं जिसने मुस्लिमों की समस्याएं खुलकर उठाई हों ..यह तो हमारे हिन्दू भाई काका केलकर ...वेंकट च्लाय्या ....गोपालन...रंगनाथ मिश्र ...और दुसरे साथी हैं जो हमारी आवाज़ उठाते है ...दूसरी बात इन दिनों राजस्थान में कोंग्रेस की सरकार है लेकिन कोंग्रेस में जो मुस्लिम मंत्री ..और बोर्ड के चेयरमेन है उनमे मदरसा बोर्ड के चेयरमेन के अलावा एक भी ऐसा मंत्री या बोर्ड का चेयरमेन नहीं है जो सीना फुला कर आम मुसलमानों में कोई उपलब्धि लेकर जा सके यह लोग सभी जगह चोरों की तरह से गुपचुप जाते है और बिना आम मुसलमानों के कार्यक्रमों में जाए भाग आटे है अभी कल राजस्थान के बारा जिले में अल्पसंख्यक मंत्री अमीन खान के सामने जेसे ही मुस्लिमों ने समस्याएं उठाई वोह उठे और प्रशासन की मीटिंग छोड़ कर चल दिए ..तो जनाब आप लोगों को कभी भी यह जानकारी हो के किसी भी मुस्लिम विधायक...सांसद ..मत्री या बोर्ड के चेयरमेन ने मुसलमान हित की कोई आवाज़ उठाई है संसद या विधानसभा में कोई सवाल उठाया है और उसका सम्बन्ध कोग्न्रेस या भाजपा से है तो बताना जरुर भाई क्योंकि इन दो बड़ी पार्टियों कोंग्रेस और भाजपा के मुसलिम नेता के असली चेहरे तो सभी जानते है के यह लोग पाले हुए होते है और मालिक की वफादारी में जिसके खिलाफ मालिक छू लगाए बस उसी के खिलाफ भोंकते है ..मुस्लिम मानसिकता की यही स्थिथि कोंग्रेस और भाजपा में कार्यकर्ताओं की भी लगभग हो गयी है उन्हें सच से परहेज़ और अपने नेता जिसे वोह आका और भगवान का दर्जा दे चुके है उनके इशारे पर सच से मुंह चुरा कर अपने ही लोगों को मारने पीटने की संस्क्रती और प्रवर्ती का हो गया है ..................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...